‘शब्दाक्षर’ के काव्य अनुष्ठान में पुस्तक लोकार्पण*
————————
कोलकाता: रविवार की शाम ‘शब्दाक्षर’ दक्षिण कोलकाता जिला समिति ने सय्यद अमीर अली लाइब्रेरी, खिदिरपुर कोलकाता में काव्य अनुष्ठान आयोजित किया। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह की मंच उपस्थिति में दक्षिण कोलकाता जिला उपाध्यक्ष राम नारायण झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस साहित्यिक काव्य-अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ पश्चिम बंगाल के प्रदेश सचिव पार्थ सारथी उपाध्याय ‘मौसम’ व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश संगठन मंत्री अवधेश मिश्रा मंचासीन थे। इस सरस काव्य-अनुष्ठान का संयोजन लाइब्रेरी के सचिव परवेज़ अख़्तर ने किया
एवं कार्यक्रम का मनोरम संचालन ‘शब्दाक्षर’ दक्षिण कोलकाता जिला अध्यक्ष डॉ.उर्वशी श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अर्थ मंत्री डॉ.अतुल श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। इस सारस्वत अवसर पर शहर के मशहूर शायर डॉ.शाहिद फ़रोगी की पुस्तक ‘नकद परे’ का लोकार्पण उपस्थिति रचनाकारों के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। इस काव्य समारोह में मंचासीन पदाधिकारियों के अतिरिक्त कोलकाता महानगर के जिन नामचीन रचनाकारों ने काव्य-पाठ किया उनमें से विशेष उल्लेखनीय नाम हैं-
खुर्शीद आलम तनवीर, राम नारायण झा, जिला साहित्य मंत्री सपना सेठ, जिला प्रचार मंत्री अनुज कुमार, अवधेश मिश्रा ‘सबरंग’, कवि ‘मौसम’, परवेज अख्तर, असीम नज़मी, अतुल कुमार, खुर्शीद आलम, नज़ीर राही, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, जिला सचिव कालिका प्रसाद उपाध्याय ‘अशेष’, उत्तर 24 परगना अध्यक्ष गौरी शंकर दास, शब्दाक्षर हावड़ा जिला सचिव विजय इस्सर वत्स, डॉ. शाहिद फरोगी, अयाज खान अयाज एवं नामचीन शायर कथाकार सेराज खान बातिश।