*(राजू बोहरा)*
नई दिल्ली, लंबे समय से आर्ट एंड कल्चर को समर्पित दिल्ली की जानीमानी संस्था ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’ ने 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रेरणा दायक और शिक्षाप्रद एक धंटे का ”नृत्य नाटिका” (डांस ड्रामा) का सफल आयोजन किया गया जिसका शीर्षक है 75वाँ आज़ादी का अमृत महोत्सव ” 14 अप्रैल डॉ.भीम राव अम्बेडकर”।
इस संदेश और शिक्षाप्रद ”नृत्य नाटिका” का आयोजन नई दिल्ली आर.के.पुरम के तमिल संगम ऑडिटोरियम में किया गया जिसे देखने लगभग वर्ग के लोग देखने के किये भारी मात्रा में आए। जिसमे शिक्षाविद, स्कूल और कॉलेज के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, कई बड़ी एनजीओ के संचालक, आम दर्शक शामिल थे।
इस ”नृत्य नाटिका” की संकल्पना, डिज़ाइन, कोरियोग्राफी और निर्देशन राजा आनंद ने किया जबकि इस शो के सलाहकार एवं संरक्षक मही लाल कैन है।
शो की वेशभूषा प्रीति राजा आनंद के डिजाइन की है। शो में प्रकाश की जिम्मेदारीअतुल मिश्रा की थी वही संगीत केशवेंद्र गोगोई का। शो में वॉइस ओवर से सबको बांधे रखा मंगत राम ने जबकि कठपुतल का कार्य उमेश कुमार ने किया।
शो बहुत सफल रहा। पूरा सभागार लोगो से भरा रहा और सभी ने शो की जमकर सराहना की। पिछले ही दिनों स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स ग्रुप ने दो और अलग-अलग मौको पर बच्चो को लेकर सफल और यादगार परफॉर्मेंस भी दी है। जिसमे बच्चो की सभी प्रस्तुतियो को लोगो ने काफी सराहा था।