*राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता*
नई दिल्ली, हाल ही में कैदियों और कर्मचारियों के लाभ के लिए जेल नंबर 1 तिहाड़ में एक कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे देश के जानेमाने डॉ देवव्रत आर्य जो मैक्स कैंसर सेंटर साकेत के प्रमुख है। इस अवसर पर उन्होंने कैंसर जागरूकता के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कैदियों को संबोधित किया।
डॉ. देवव्रत आर्य ने बताया की हर साल कैंसर के लगभग 18 लाख नए मामले सामने आते हैं। उन्होंने कैंसर के खतरे को 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ाने में तंबाकू और धूम्रपान के सेवन को बताया। इस लिए उन्होंने कैदियों और कर्मचारियों को तम्बाकू और धूम्रपान से दूर रहने का आग्रह किया। डॉ. देवव्रत आर्य ने नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर भी जोर दिया जिससे कैंसर का समय पर पता लगाने में मदद मिल सकती है और सफल उपचार की संभावना भी बढ़ जाती है। साथ ही उपलब्ध उपचार विकल्पों और संसाधनों के बारे में भी जानकारी दी।
कैंसर जागरूकता सत्र के बाद जानेमाने एनजीओ आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गये जिसमे मशहूर पंजाबी सिंगर भूपिंदर सिंह भुप्पी ने ‘जोगिया खली बली’ और अन्य कई गाने गाकर बांधा समां। डॉ काजल किरण, साजिद अली ने भी शानदार सिंगिंग प्रस्तुतिया दी। जय चौधरी ने राजस्थानी फोक डांस पर जोरदार फॉरमेंस कर खूब प्रशंसा बटौरी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री राजेश चौधरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला, सचिव रचना जैन, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, मयंक जैन उपाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य, अमित सिंह वित्तीय सलाहकार, ममता बैसला लेखक, ऋषव बैसला, आयुष बैसला, संस्था के हरियाणा के इंचार्ज वीरभान सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ राम, प्रमोद सागर, टीएमजी व्हीकल के मोहम्मद आजम खान आदि भी मौजूद रहे। जेल अधिकारियों की यह पहल कैदियों के लिए स्वास्थ्य सेवा जागरूकता और पुनर्वास सेवाओं को बेहतर बनाने में बहुत मददगार रही। कार्यक्रम की एंकरिंग विनोद बजाज और बबीता सिंह ने की।