कोलकाता: रविवार की शाम ‘शब्दाक्षर’ दक्षिण कोलकाता जिला समिति, ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्थान, पार्क सर्कस, कोलकाता में एक सबरस कवि सम्मेलन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दया शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
इस साहित्यिक अनुष्ठान में प्रधान अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम बंगाल व खुदीराम बोस डिग्री कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ.शुभ्रा उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंजाब जोन के पंच प्रदेश प्रभारी रावेल पुष्प एवं प्रदेश सचिव पश्चिम बंगाल कवि ‘मौसम’ मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.शुभ्रा उपाध्याय द्वारा रचित व उन्हीं के द्वारा गाई गई सुमधुर सरस्वती वंदना से हुई। इस सरस काव्य-अनुष्ठान का संयोजन-संचालन ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव ने किया। स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष रामनारायण झा ‘देहाती’ ने दिया। तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला साहित्य मंत्री सपना सेठ ने ज्ञापित किया। काव्य-सम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारियों के अतिरिक्त कोलकाता महानगर के जिन नामचीन रचनाकारों ने काव्य-पाठ किया उनमें से विशेष उल्लेखनीय नाम हैं-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शब्दाक्षर’ प्रो.जीवन सिंह, एम. नसरुल्लाह, शकील अनवर, नवीन चंद्र झा, परमानंद उपाध्याय, पार्थ सारथी उपाध्याय, सपना सेठ, अनुज कुमार, राम नारायण झा, रावेल पुष्प, डॉ.अतुल श्रीवास्तव, कवयित्री चित्रा राय, कविता साव, गौरीशंकर दास, मुन्नी साव, धर्मदेव सिंह, डॉ.शाहिद फारुखी व शायर नजीर राही।