हम बिहार से ‘इंडिया’ को देंगे लोकसभा की 40 की 40 सीटें : संतोष कुशवाहा
खतरे में है हिन्दुस्तान का लोकतंत्र और गंगा-जमुनी
तहजीब: डॉ. अमरदीप
तहजीब: डॉ. अमरदीप
14 अक्टूबर 2023, पटना
पूर्णिया में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम।
ऽ श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में पूर्णिया के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’; शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
पूर्णियां के गुलाबबाग स्थित पाट व्यवसायी भवन में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, सांसद श्री संतोष कुशवाहा, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, पूर्णिया जिला जदयू अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, नगर अध्यक्ष श्री श्रीप्रसाद महतो, प्रदेश महासचिव श्री मूलचंद गोलछा, प्रदेश सचिव श्री पवन मिश्रा, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री दीपक कुमार अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पोद्दार, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री रूपेश नंदन, नगर अध्यक्ष श्री मनोज विश्वकर्मा, प्रदेश पदाधिकारी श्री रामशरण मेहता, श्री नीरज कुमार सिंह, श्री राहुल सिंह, वरीय नेता श्री विश्वजीत देव, श्री संतोष कुमार, श्री एस.के. विमल, श्री मनोज कुमार साह, श्री विश्वबंधु, श्री मनोज पासवान, श्री राजेश केसरी, मो. इरफान, मो. सलीम, श्री मुरारी सिंह, श्री संजय राय, श्री संदीप सरकार, श्री शिव कुमार अग्रवाल, श्री रोशन अग्रवाल, श्री संजय अग्रवाल, श्री कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्तागण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन का दायित्व डा0 अमरदीप ने निभाया।
इस मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार की धरती से भाजपा-मुक्त भारत का आह्वान किया है, उसे साकार किए बिना हम चौन से नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। बीते 9 सालो में इस सरकार ने देश को बेतहाशा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, विदेशी कर्ज और साम्प्रदायिक उन्माद के अलावा दिया ही क्या है? आप मणिपुर का ही उदाहरण लें। वहाँ हमारी बेटियां निर्वस्त्र करके घुमाई जा रही हैं और हमारे प्रधानमंत्री वस्त्र पर वस्त्र बदलने में मशगूल हैं। देश को सामाजिक, आर्थिक और साम्प्रदायिक तनाव में झोंककर सत्ता में बने रहना ही इस सरकार की प्राथमिकता है। ये सरकार इस कदर भ्रष्ट हो चुकी है कि इसकी वाशिंग मशीन में जाकर सारे भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाते हैं। 2024 में बिहार सहित पूरे देश में ‘‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिय़ा’’ का नारा गूंजेगा।
सांसद श्री संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में न्याय के साथ विकास को संभव किया। 18 वर्ष पहले के बिहार और आज के बिहार में जमीन-आसमान का अंतर है। एक वक्त था जब व्यवसायी पूर्णिया से पलायन करते थे और आज न केवल वे वापस आ गए हैं, बल्कि कई नए व्यवसाय भी यहाँ शुरू हुए हैं। विकास के हर पैमाने पर पूर्णिया ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 2024 में हम बिहार से ‘इंडिया’ को लोकसभा की 40 की 40 सीटें देंगे।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अमरदीप ने कहा कि केन्द्र में बैठे फर्जी राष्ट्रवादियों के कारण हिन्दुस्तान का लोकतंत्र और गंगा-जमुनी तहजीब खतरे में है। आरएसएस के एजेंडे पर चलने वाले इस देश के इतिहास को ही बदल देना चाहते हैं। इनलोगों ने धर्म का भी राजनीतिकरण कर दिया है। 2024 के चुनाव में देश की जनता इन जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन ने अपने संबोधन में बिहार की 18 साल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने देश और दुनिया में मिसाल कायम की है।
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार’’ की गूंज पूरे बिहार में सुनाई देगी। व्यवसायी समाज एकजुट होकर अपने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करेगा।
ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में पूर्णिया के मुख्य व्यावसायिक केन्द्र गुलाबबाग में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस अभियान में सांसद श्री संतोष कुशवाहा, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन समेत कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई।