भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर बेदाग हो जाते हैं भ्रष्टाचारी: ललन सर्राफ
वंचितों को विकास की मुख्यधारा में लाए नीतीश कुमार: रत्नेश सदा
बिहार में हम जीतेंगे लोकसभा की 40 की 40 सीटें: निरंजन मेहता
बिहार से परवान चढ़ेगा भाजपा-मुक्त भारत का अभियान: डाॅ. अमरदीप
हर हाट, हर बाजार तक पहुंचाना है नीतीश कुमार का संदेश: धनजी प्रसाद
30 जुलाई 2023
ऽ मधेपुरा में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रमय शामिल हुए मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के पदाधिकारी।
ऽ श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में मधेपुरा के मुख्य बाजार में “हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान”य शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।
मधेपुरा के जीवन सदन में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रमंडलीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम हुआ, जिसमें मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, विधानपार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा, विधायक श्री निरंजन मेहता, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, समाजसेवी-साहित्यकार डाॅ0 भूपेन्द्र मधेपुरी, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी ई. शुभानंद मुकेश, प्रदेश महासचिव श्री निखिल मंडल, प्रो. बिजेन्द्र नारायण यादव, श्रीमती गुडडी देवी, श्री अखिलेश यादव, श्री भगवान चैधरी, प्रदेश सचिव श्री युगल किशोर अग्रवाल, श्री महेन्द्र पटेल, श्री रामकृष्ण मंडल, श्री किशोर सिंह, मधेपुरा जिला जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ नेता श्री मनीष सर्राफ, श्री नरेश पासवान, श्री युगल पटेल, डाॅ0 धर्मेन्द्र राम, श्रीमती ललिता देवी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्री आनंदी महतो, सहरसा जिला जदयू अध्यक्ष श्री चन्द्रदेव मुखिया, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के श्री अशोक चैधरी, श्री कैलाश साह, श्री अमित कुमार, श्री पवन अग्रवाल, श्री विष्णु अग्रवाल, श्री उमा मोदी, श्री चन्द्रभूषण झा, श्री विजयकांत, श्री कुणाल गौरव, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रो. मनोज भटनागर, डाॅ0 शिखा सिंह, श्री हरिमोहन विश्वास, श्री अशोक सिन्हा, श्री अभय कुमार मिश्र, श्री पप्पू जायसवाल, प्रो. रूपा कुमारी, श्री अविनाश खां सहित प्रदेश एवं प्रमंडल के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन का दायित्व डॉ. अमरदीप ने निभाया। वहीं, कार्यक्रम का संयोजन श्री अशोक चैधरी एवं प्रो. मनोज भटनागर ने किया।
इस मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को बदहाली के 9 साल देने वाले गुनाहगार हैं। वादे के मुताबिक इस सरकार को 9 साल में 18 करोड़ नौकरी देनी थी, जबकि नौकरी मिली मात्र 7 लाख लोगों को। इस दौरान न तो गरीबों को पक्के मकान मिले, न किसानों का एमएसपी बढ़ा और न गंगा की सफाई हुई। इन 9 वर्षों में देश को आर्थिक मजबूती मिलने की जगह इसका विदेशी कर्ज बढ़ा। किसी भी कीमत पर सरकार में बने रहना ही भाजपा की प्राथमिकता है। भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर सारे भ्रष्टाचारी बेदाग हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार सच्चे अर्थों में युगपुरुष हैं, जिन्होंने न केवल बिहार को उसका पुराना गौरव लौटाया, बल्कि आज अपने व्यक्तित्व और विजन की बदौलत विपक्षी एकता की धुरी भी हैं। हम सभी को एकजुट होकर उनके भाजपा-मुक्त भारत का संकल्प पूरा करना है।
विधानपार्षद एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा कि भाजपावालों का राष्ट्रवाद हो, हिंदुत्व हो, उनकी डिग्री हो या उनका छप्पन इंच का सीना हो: सब फर्जी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी घोषणापत्र जारी करते हैं, लेकिन उनकी कोई घोषणा पूरी नहीं होती। दूसरी ओर हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ‘निश्चय’ करते हैं और उसे पूरा करते हैं। केन्द्र की मोदी सरकार की एकमात्र चिन्ता अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को लागू करना और अपने चहेते उद्योगपतियों की तिजोरी भरना है। ये सरकार मणिपुर की बेटियों की चीत्कार तक नहीं सुन रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कहीं राम के नाम पर वोट मांगते हैं, तो कहीं हनुमान के नाम पर। आज हिन्दुस्तान का लोकतंत्र खतरे में है। दुनिया में सबसे अधिक बार इंटरनेट की सेवा बाधित करने का काम मोदी सरकार के पिछले 9 वर्षों में हुआ है और ऐसा सामाजिक और धार्मिक उन्माद के कारण हुआ है। ये शर्मनाक बात है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार वंचितों को विकास की मुख्यधारा में लेकर आए। उनके नेतृत्व में बिहार आज बुलंदियों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल समाज में विभेद पैदा करती है। उसके पास विकास का कोई विजन नहीं।
बिहारीगंज विधायक श्री निरंजन मेहता ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार से महापरिवर्तन का शंखनाद होगा। उन्हें आज पूरा देश बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ देख रहा है। उनके नेतृत्व में हम बिहार में लोकसभा की 40 की 40 सीटें जीतेंगे।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने कहा कि बिहार ने वैशाली के रूप में संसार को पहला लोकतंत्र दिया, यहीं से बापू के सत्याग्रह की शुरुआत हुई, जेपी की सम्पूर्ण क्रांति ने यहीं आकार लिया और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अब यहीं से भाजपा-मुक्त भारत का अभियान परवान चढ़ेगा।
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि हमें हर हाट, हर बाजार तक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश पहुँचाना है और व्यवसायी साथियों को एकजुट करना है।
ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में मधेपुरा के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई।