पटना : पटना पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने पाटलिपुत्र कॉलोनी में सहयोग हॉस्पिटल के पास स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें डॉ. हनी सिंह, प्रीती शर्मा, सारिका चौबे, अमीषा, मीनाक्षी शुक्ला, प्रतिमा सिंह , समीक्षा सिंह और जूही सहित अनेक लोगों ने भाग लिया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में डॉ हनी सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। तन की स्वच्छता से बीमारियां दूर भागती हैं। शहर की स्वच्छता भी बीमारियों को दूर भगाता है। घर और घर के बाहर तथा पूरा शहर साफ होना चाहिए और साफ-सफाई अभियान में हम सब का योगदान होना चाहिए।
पटना नगर निगम की स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का अलख जगाया और कहा कि स्वच्छता ही सबसे बड़ा गहना है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में भाग लेकर 9 प्रश्नों के उत्तर दें और पटना शहर की रैंकिंग को ऊंचा से ऊंचा बनाने में मदद करें।
सबसे बड़ा है गहना, साफ रहना : नीतू नवगीत
Leave a comment
Leave a comment