आयुष्मान कार्ड और जन औषधि नरेंद्र मोदी सरकार का महत्वपूर्ण योजना : डॉ मनोज
पटना 9 जुलाई l चिकित्सक को दूसरे भगवान का दर्जा दिया गया है मानव जीवन को स्वस्थ बनाए रखने में चिकित्सक की भूमिका अहम है।
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड योजना लाकर गरीबों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का प्रयास किया है असाध्य रोगों से पीड़ित परिवार को आयुष्मान कार्ड योजना से काफी सहूलियत मिल रही है।
आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित टिफिन बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े फैसले लिए हैं।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व बिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने टिफिन बैठक के माध्यम से चिकित्सकों को लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आह्वान किया है जो सराहनीय प्रयास है।
डॉ मनोज ने चिकित्सकों को अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर गरीबों एवं असहाय मरीजों की सेवा करने को कहा है उन्होंने कहा कि” नर सेवा ही नारायण सेवा” है हम सभी पर मानव जीवन को बेहतर बनाने की जिम्मेवारी है इसे हमें पूरी निष्ठा पूर्वक निर्वहन करना है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा तथा प्रधानमंत्री जन औषधि योजना दवा और हॉट के स्टंट के अधिकतम कीमत को नियंत्रित कर मरीजों को राहत दी l राष्ट्रीय चिकित्सा योजना के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा में माफियाओं पर लगाम लगाया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 15 कार्यक्रमों को मिला कर उसमें आमूलचूल सुधार लायाl बाल और महिला स्वास्थ्य योजना के तहत आई एन ए पी की शुरुआत को ऐतिहासिक निर्णय बताया।
चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार ने देश के सभी क्षेत्रों में बेहतर काम किया है जिसका परिणाम है कि भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है संपूर्ण विश्व भारत की ओर देख रहा है भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान बड़ा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ मनोज कुमार डॉक्टर मृणाल डॉ वीरेंद्र कुमार सिन्हा डॉ राजेश कुमार डॉक्टर सुशील कुमार सिंह डॉ राजीव रंजन डॉ सत्यजीत सिन्हा डॉ अजय प्रकाश डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय डॉ गौरव वर्मा डॉ राणा संजय सिंह डॉक्टर साधना सिंह डॉक्टर के डॉ रेखा कुमारी डॉक्टर रूबी कुमारी डॉ शशिधर डॉ रजनी कुमारी डॉक्टर संजीव कुमार डॉक्टर निखिल चौधरी आदि उपस्थित थे।