भीम संसद के माध्यम से प्रदेश की जनता को जागरूक किया जाएगा- श्री सुनील कुमार
अपने दल की चिंता करें उपेंद्र कुशवाहा, जद(यू0) हर दिन मजबूत हो रही है- जयंत राज
11 अक्टूबर 2023, पटना
11 अक्टूबर 2023, पटना
बुधवार को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, मद्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार एवं लघु व जल संसधान मंत्री श्री जयंत राज ने सभी जिलों से पहुंचे आम लोगों की शिकायतों को सुनकर उनके त्वरित निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवन कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी खुद सिर्फ फर्जीवाड़ा करती है इसलिए उसे जातीय गणना में भी फर्जीवाड़ा ही नजर आ रहा है। जातीय गणना पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। बिना किसी प्रमाण और तथ्य के आरोप लगाना भाजपा की पुरानी आदत रही है। श्री सम्राट चैधरी पर माननीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्हें बयान देते वक्त मर्यादा का पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री पद को लेकर उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का सफाई अभियान चल रहा है, 2024 में जब भाजपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी तब इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता मिल बैठकर प्रधानमंत्री भी तय कर लेंगे । गृह मंत्री श्री अमित शाह के बिहार दौरे पर माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार तंज कसते हुए कहा कि श्री अमित शाह जब भी बिहार आते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और जुमलों की बौछार करके चले जाते हैं।
मद्य निषेध मंत्री श्री सुनील कुमार ने भीम संसद के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि 5 नवंबर को पटना के वेटरनरी काॅलेज के ग्राउंड में प्रदेशभर से दलित समाज के लोग एकत्रित होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व हुए दलित उत्थान के कार्यों से सभी को अवगत कराना है। साथ ही भाजपा आज जिस प्रकार दलितों की उपेक्षा कर रही है, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ कर रही है और आरक्षण को खत्म करने पर आमादा है। इन तमाम विषयों पर दलित समाज को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार क्षेत्र का दौरा कर तमाम लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर रहे हैं।
लघु एवं जल संसाधन मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि श्री उपेंद्र कुशवाहा को जनता दल (यू0) और श्री नीतीश कुमार के विषय में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह अपनी चिंता करें और अपने दल की चिंता करें। हमारी पार्टी पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चैधरी के बयान पर पलटवार करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि श्री नीतीश कुमार पिछले 46 वर्षों से देश एवं राज्य की राजनीति में सक्रिय है। राजनीति में इतना लंबा अनुभव देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह का भी नहीं रहा है इसलिए श्री सम्राट चैधरी बयान देने से पहले एक बार सही जानकारी जरूरी इकट्ठा कर लें।
इस कार्यक्रम में माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’, प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह एवं श्री लोकप्रकाश सिंह उपस्थित थे।