देश में रिकाॅर्ड महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है आम जनता – उमेश सिंह कुशवाहा
08 अक्टूबर 2023, पटना
रविवार को जनता दल (यू0) द्वारा मुंगेर विधानसभा में कपूरी चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा बातौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि पार्टी द्वारा आयोजित कर्पूरी चर्चा का प्रमुख उद्देश्य बिहार की जनता के बीच जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को प्रसारित करना है। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जननायक के सामाजवादी विचारों को आदर्श मानते हुए विगत 18 वर्षों में दबे-कुचले, शोषित और वंचित वर्गों के उत्थान में जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसको भी जन-जन तक पहुंचाना है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता श्री नीतीश कुमार का शुरुआत से ही स्पष्ट तौर पर मानना रहा है कि समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में शामिल किए बगैर किसी भी राष्ट्र या प्रदेश का समुचित विकास की परिकल्पना करना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने दूरदर्शी सोच और कार्य-कुशलता से बिहार के पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को हर स्तर पर सशक्त बनाने का काम किया है। श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर देश में पहली बार अतिपिछड़ा समाज को नगर निकाय एवं पंचायती राज में आरक्षण दिया गया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन सिंह ने इस क्षेत्र के सांसद के तौर पर यहां जो विकास सम्बंधित कार्य किए हैं वह आते समय साफ तौर हमें रास्ते में दिखा है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के साथ ही उन्होंने इस क्षेत्र में समाजिक तानेबाने को भी मजबूत बनाने का काम किया है। इसके अलावे श्री ललन बाबू के नेतृत्व में पार्टी हर रोज नए आयाम स्थापित कर रहा है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उत्साहित होकर कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को अतिपिछड़ा और पिछड़ा समाज से कोई हमदर्दी नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चुनावी मंच से खुद को पिछड़ा समाज का बेटा कहते हैं लेकिन असलियत यह है कि उन्होने अपने 10 वर्षों के शासनकाल में पिछड़ा और अतिपिछड़ा को ध्यान में रखकर एक भी काम नहीं किए। सिर्फ् अतिपिछड़ों के साथ छल करने का काम किया गया है। महिला आरक्षण बिल में भी सजिशन पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग की माताओं-बहनों को दरकिनार किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज से उनका संवैधानिक अधिकार छीनना चाहती है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की गद्दी से भाजपा को उतार फेंकने का संकल्प लें। हमारे नेता श्री नीतीश कुमार ने देशभर के तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। मोदी सरकार के कार्यकाल में खाद्य पदार्थों पर बेतहासा महंगाई बढ़ी है। महंगाई के साथ-साथ रिकाॅर्ड बेरोजगारी भी आम आदमी के लिए नासूर बन चुका है। देश का शिक्षित युवा आज दर-दर की ठोकरे खाने पर मजबूर है। मोदी सरकार के पास न नीति और न नीयत। इनका सारा फोकस देश में धार्मिक उन्माद फैलाने पर लगा हुआ है ताकि वोटों का धुर्वीकरण हो सके। अब हमें बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा को परास्त करने का प्रण लेना है ताकि देश को संविधान विरोधी और जनविरोधी फिरकापरस्त ताकतों से आम जनता को छुटकारा मिले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री नचिकेता मंडल एवं संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री मिथिलेश मंडल ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी, माननीय विधायक श्री राजीव कुमार सिंह, पूर्व विधायक श्री लक्ष्मी कांत मंडल, माननीय विधायक श्री ललित मंडल, पूर्व राजसभा सांसद श्रीमती कहकशा परवीन, श्री ज्ञानचंद पटेल, श्री अरविंद निषाद, श्रीमती कुमकुम देवी, श्री मुकेश विद्यार्थी, श्री सौरव निधि, श्री राजन बिंद, श्री राजेश कुशवाहा, श्री राजेश राणा, श्री पप्पू सिंह निषाद सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।