पटना, 29 सितम्बर । भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आज अनुसूचित जाति मोर्चा बिहार कि बैठक हुई । बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष ने भाग लिया । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक श्री लखेन्द्र पासवान ने अध्यक्षता की ।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मा0 सम्राट चौधरी जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हजारों-हजार की संख्या में 05 अक्टूबर को बापू सभागार में भाग लें ।
बैठक 05 अक्टूबर को स्व0 कैलाशपति मिश्र जी का 100वॉं जयंती समारोह बापू सभागार में होना तय है और राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 जगत प्रकाश नड्डा जी भाग लेंगे । उसी परिपेक्ष में बैठक बुलाई गई है । बैठक में यह तय हुआ कि कम से कम 6000 छः हजार अनुसूचित जाति मोर्चा के लोग भाग लेंगे । जिसमें 2000 से अधिक लोग पूनाईचक चौराहा पर मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का सम्मान करेंगे । अन्य लोग सीधे बापू सभागार में सीधे जायेंगे ।
बैठक को मोर्चा के प्रदेश प्रभारी प्रवीण दास तांती ने संबोधित किया । साथ ही संजय दास (महामंत्री), मनोज कुमार चौधरी (उपाध्यक्ष), मिलन रजक, भोला भाष्कर, आईटी प्रभारी आनंद राम, भारती सुमन पासवान, सुनीता पासवान, किरण देवी, कुंवर विजय पासवान, सुनील दास, अनिल राम, नरेश तुरी, तारकेश्वर राम तुफानी, ललित दास, हरि बैठा, राज कुमार पासवान, उमेश राम, लक्ष्मण पासवान शामिल थे ।