सम्राट ने नारी शक्ति वंदन विधेयक के लिए प्रधानमंत्री जी का किया अभिनंदन, कहा, नारी सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम
पटना, 19 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज महिला आरक्षण से जुड़ा 128वां संविधान संशोधन ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक-2023’ संसद में पेश किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभिनंदन और आभार जताते हुए कहा कि यह नारी सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम होगा।
श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने तीज पर्व के दिन कैबिनेट में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी और पारण के दिन इस विधेयक को लोकसभा में पेश कर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है।
श्री चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ से प्रधानमंत्री जी ने नारी शक्ति के लिए कई दरवाजे खोले हैं। उन्होंने इस विधेयक के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार जताते हुए कहा कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कदम उठाए हैं। इससे पहले भी उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महिलाओं के लिए लगभग 11 करोड़ इज्जत घरों (शौचालयों) का निर्माण कराया तो जनधन खातों के माध्यम से महिलाओं के लिए रोजगार के लिए सस्ता कर्ज भी उपलब्ध कराए। 34 प्रतिशत घरों को उज्जवला योजना का लाभ दिया तो 80 करोड़ लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराने जैसे कई कार्य किए।
श्री चौधरी ने इस विधेयक को पेश करने के फैसले को एतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि नए संसद भवन में पहला इससे बड़ा और शुभ कार्य कोई और नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के सपनों को भी पूरा करेगा।
उन्होंने बिना किसी के नाम लिए कहा कि जिनके लिए केवल अपने परिवार में ही आरक्षण लागू करना है, वे इस विधेयक को लेकर अब तक मुंह नहीं खोल रहे हैं। वैसे, पूरे देश को मालूम है कि वे इससे पहले भी महिला आरक्षण विधेयक का विरोध करते रहे हैं।