अपने विचारों को दें तकनीक की ताकत: डाॅ. अमरदीप
हम जीतेंगे बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें: सुनील कुमार
हमें गांव-गांव पहुंचाना है नीतीश कुमार का संदेश: भीष्म सहनी
व्यवसायी वर्ग एकजुट होकर लड़ेगा 2024 की लड़ाई: धनजी प्रसाद
नीतीश कुमार ने दी बिहार को नई ऊँचाई: मुकेश जैन
संगठन के हर स्तर पर करेंगे प्रशिक्षण का कार्यक्रम: शत्रुघ्न कुशवाहा
03 सितम्बर 2023
ऽ बेतिया में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन।
ऽ श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में बेतिया के मुख्य बाजार में चला ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।
बेतिया में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, सांसद श्री सुनील कुमार, विधानपार्षद श्री भीष्म सहनी, पश्चिम चम्पारण जदयू जिलाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, प्रदेश पदाधिकारी श्री अरविन्द निराला सिन्दूरिया, वरिष्ठ नेता श्री एन.एन. साही, श्रीमती अर्पणा सिंह ‘बहूरानी’, श्री देवनारायण राम, श्री असलम खाँ हक्की, श्री अखिलेश्वर आजाद, श्री अशोक पटेल, वरीय पदाधिकारी श्री राकेश गुप्ता, श्री श्यामबिहारी गुप्ता, श्री किशोरीलाल जायसवाल, श्री मनोज कुशवाहा, श्री मुन्ना सर्राफ, श्री सर्वजीत बरनवाल, श्री कुमार नीतेश, श्री प्रमोद कुमार, श्री राजेश तोदी, श्री रमेश तोदी, श्री आकाश तोदी, श्री पवन सोनी, श्री नीरज सोनी, श्री चमन त्यागी, श्री अमित अग्रवाल, श्री हरिओम कुमार, श्री आशुतोष कुमार, श्री अरविन्द सर्राफ, श्री राजन सोनी, श्री आलोक पाठक, श्री जटाशंकर, श्री बबलू उरांव, श्री मुकेश राय, श्री सौरभ कुमार, श्री राजेन्द्र बहादुर थापा, श्री पिंटू राय, श्री साहेब सोनी, श्री पन्नालाल प्रसाद, श्री विजयनंदन प्रसाद, श्री सुजीत पाठक, श्री कुणाल गौरव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन डाॅ अमरदीप ने किया।
इस मौके पर विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बहुत जल्द पूरा देश ‘‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’’ बोलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की धुरी बनकर उभरे हैं। उन्हीं की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि ‘इंडिया’ गठबंधन ने आकार लिया। उन्होंने जिस भाजपा-मुक्त भारत का संकल्प लिया है, हम उसे 2024 में पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज एक ओर सच बोलने वालों के पीछे ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स लगा दिया जाता है तो दूसरी ओर 70 हजार करोड़ का घोटाला करने वाला भाजपा की वाशिंग मशीन में जाकर बेदाग हो जाता है। आज हमारा देश खतरे में है। हमारे इतिहास को बदलने की साजिश की जा रही है। अगर देश में लोकतंत्र को फिर स्थापित करना है तो हमें सजग रहना होगा और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का संदेश गांव-गांव और जन-जन तक पहुँचाना होगा।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हमारी गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म करने पर तुली है। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग चरम पर है और लोकतंत्र की आत्मा कराह रही है। हमें 2024 में हर हाल में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है। इसके लिए जरूरी है कि बदलते समय के अनुरूप हम अपने विचारों को तकनीक की ताकत दें।
वाल्मीकिनगर के सांसद श्री सुनील कुमार ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की एकमात्र चिन्ता अपने चहेते उद्योगपतियों की तिजोरी भरना और अपने साम्प्रदायिक एजेंडे को लागू करना है। इस बार जनता इन जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी। 2024 में हम बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतेंगे।
विधानपार्षद श्री भीष्म सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जैसे नेता युगों में पैदा होते हैं। हमें उनके संदेश को गांव-गांव पहुँचाना है और 2024 में ऐतिहासिक जीत हासिल करनी है।
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि व्यवसायी वर्ग एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़ेगा। हम हर हाट, हर बाजार में अपनी मजबूत उपस्थति दर्ज करेंगे।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में बिहार को नई ऊँचाई प्रदान की है और राज्य के गौरव को बढ़ाया है।
पश्चिम चंपारण जिला जदयू अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि हम संगठन के हर स्तर पर ऐसे प्रशिक्षण और संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में बेतिया के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस अभियान में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई।