25 अगस्त को बैठक कर जद(यू0) तय करेगी रणनीति – राजीव रंजन
पिछड़ों और दलितों की विरोधी है बीजेपी, बिहार में जाति आधारित गणना रोकने की कर रही पूरी कोशिश – हिमराज राम
24 अगस्त 2023, पटना
जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजीव रंजन ने भाजपा को अतिपिछड़ा विरोधी पार्टी करार दिया। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के मसलों पर भाजपा की कथनी और करनी में भारी अंतर है। ये लोग अतिपिछड़ा समाज के हितैषी होने का ढोंग जरुर करते हैं, लेकिन हकीकत में यह लोग अतिपिछड़ा समाज को मजदूर से अधिक नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि 25 अगस्त यानि शुक्रवार को जद(यू0) की तरफ से अतिपिछड़ा समाज की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है जहां आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस बैठक में धानुक समाज सहित अतिपिछड़ा समाज के लोग भारी संख्या में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्घाटन पूर्व मंत्री श्री दामोदर राउत करेंगे।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव ने उदहारण देते हुए कहा कि अतिपिछड़ा समाज से आने वाले जिन रामफल मंडल जी को भाजपा कभी याद तक नहीं करती थी, आज ये लोग जदयू की देखा-देखी उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि मनाना उनके ढोंग का प्रत्यक्ष प्रमाण है। जदयू महासचिव ने कहा कि भाजपा में अतिपिछड़े नेताओं को जूते की नोक पर रखने का रिवाज है। इस समाज की बड़ी जनसंख्या को देखते हुए यह लोग खुल कर कुछ नहीं बोलते लेकिन अंदर ही अंदर इस समाज के नेताओं को आगे बढ़ने से रोकने की साजिशों में लगे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा यह जान ले बिहार का पिछड़ा-अतिपिछड़ा और दलित समाज अपने अपमान को भूलता नहीं है और आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका परिणाम भुगतना ही पड़ेगा।
वहीं मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने बीजेपी को जाति आधारित गणना का विरोधी करार दिया और कहा कि बीजेपी ने इसे रोकने के लिए अपनी सहयोगी संगठनों से कोर्ट में याचिका डलवायी। बीजेपी की साजिशों का उल्लेख करते हुए प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने कहा कि बीजेपी ने अपनी आनुषांगिक संस्था ‘यूथ फॉर इक्वालिटी’ की मदद से राज्य में जाति आधारित गणना को रुकवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पटना हाईकोर्ट ने सरकार के तर्कों को समझा और उसे पूरा करने की इजाजत दी।
उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जाति आधारित गणना को सुप्रीम कोर्ट में रुकवाने की कोशिशों को लेकर भी जमकर हमला बोला। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के सोलिसिटर जनरल का सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को खुद देखने की बात कहना ये दर्शाता है कि बीजेपी हर हाल में इसे रुकवाने की कोशिश कर रही। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हमेशा से पिछड़ों और दलितों की विरोधी रही है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ देश में जान बूझकर जनगणना नहीं कराने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका और पाकिस्तान जैसा गरीब देश जनगणना करा सकता है तो आखिर भारत क्यों नहीं? पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि देश में जनगणना नहीं होने से सांविधानिक संकट उत्पन्न हो जाएगा और जनगणना नहीं होने से परिसीमन का काम भी नहीं हो पाएगा।