स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
लोक गायिका नीतू नवगीत की अपील : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लें
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा बोरिंग रोड के ब्रिलिएंट क्लासेस में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसका उद्घाटन संस्थान के निदेशक अजय कुमार पिंटू, सेंटर हेड शोभा सिंह, शिक्षाविद दीपू कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता प्रियेश प्रियम और स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने किया। कार्यक्रम में अजय कुमार पिंटू ने कहा कि भारत तेजी से आर्थिक तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। उन्नत और विकसित राष्ट्र की एक पहचान स्वच्छता भी है। स्वच्छता की कड़ी में हर व्यक्ति महत्वपूर्ण होता है। सभी लोग मिलकर किसी स्थल की सफाई करें और एक आदमी कचरा फेंक दें तो वह स्थान गंदा ही रह जाता है। इसीलिए स्वच्छता हर व्यक्ति की जिम्मेदारी हो जाती है। मेरा शहर मेरी जवाबदेही कार्यक्रम के माध्यम से पटना नगर निगम यही संदेश दे रहा है कि कचरा इधर-उधर न फेंके।
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू नवगीत ने सभी उपस्थित लोगों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता पर आधारित कई लोकगीत भी प्रस्तुत किए। स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रियांशु कुमार, शिवम पांडे, अंजली राज, अमीषा सिंह, प्रियंका कुमारी, धीरज कुमार, प्रशांत कुमार, और मनीष कुमार ने पुरस्कार जीते। वाद संवाद प्रतियोगिता में आभाष कुमार, निकिता कुमारी, अमीषा सिंह, जतिन तिवारी,निहाल आलम और शिवम पांडे को पुरस्कार मिला।