सत्ता में बने रहना नीतीश की प्राथमिकता : सम्राट चौधरी
भाजपा से बड़ी संख्या में जुड़ रहे लोग, यह अगले चुनाव परिणाम का संकेत : विजय सिन्हा
नाम वही, व्यक्ति वही बस नीतीश का परिचय बदल गया : सुशील सिंह
शाहाबाद में नीतीश का कोई नाम लेने वाला अतिपिछड़ा नहीं बचेगा : प्रमोद चंद्रवंशी
पटना, 11 अगस्त। समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे और दो दिन पहले भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके अति पिछड़ा के नेता प्रमोद चंद्रवंशी के नेतृत्व में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभी लोगों को सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में आने पर स्वागत किया। इस मौके पर विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे।
भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके सहयोग से हम 2024 के चुनाव में बिहार की 40 में से 40 सीट जीतने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज नीतीश को न बिहार से मतलब है न बिहार के लोगों से उन्हें सिर्फ सत्ता में बने रहने और सीएम की कुर्सी सुरक्षित रखने से मतलब है।
उन्होंने कहा कि आज ‘ बिहार में युवा, महिला बेरोजगार बा, बिहार में घरे घर शराब बा, फिर भी नीतीशे कुमार बा ‘ इस स्थिति को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बिहार के 4 करोड़ लोग बाहर रहते है, उन सभी को वापस बुलाना है। सुंदर बिहार बाबा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सवर्ण, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित सभी के सम्मान की रक्षा भाजपा करेगी।
उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी जी ने अभी हम सभी को गदा भेंट की है। उन्होंने कहा कि यह गदा प्रतीक है कि जो भी अति पिछड़ों के साथ बदमाशी करे उसे भगा दिया जाए।
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलती है, यही कारण लोग बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाले चुनाव परिणाम का संकेत है।
औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने कहा कि जदयू या समता पार्टी का निर्माण ही जंगलराज और आतंकराज, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए हुई थी। लेकिन आज नीतीश कुमार की स्थिति क्या हो गई आज ये जंगलराज के पालक और आतंकराज के पोषक हो गए। उन्होंने कहा कि उनका नाम भी वही है, व्यक्ति भी वही हैं, लेकिन परिचय बदल गया।
इधर, प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि समता पार्टी का गठन के दो एजेंडे भ्रष्टाचार और अति पिछड़ा की उपेक्षा के एजेंडे पर हुई थी। इसके बाद एनडीए से गठबंधन हुआ और ढेर सारे काम भी हुए। लेकिन शायद देश की यह पहली घटना हुआ कि जिसके खिलाफ लड़ाई लड़ी और आज उसी की गोदी में बैठ गए। ऐसी स्थिति में मेरे सामने जदयू को छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नीतीश आज सही अर्थों में अति पिछड़ा विरोधी और दलित विरोधी हो गए हैं।
आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में अभय चंद्रवंशी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू, आमोद चंद्रवंशी प्रदेश महासचिव जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,जगन्नाथ प्रसाद औरंगाबाद ,रामानंद सिंह चंद्रवंशी पूर्व जिलाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ औरंगाबाद विनोद चंद्रवंशी निरंजन कुमार चंद्रवंशी युवा लोक जनता दल पंकज कुमार चंद्रवंशी प्रमुख मदनपुर औरंगाबाद सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
समारोह का संचालन भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू ने किया।