सामाजिक पतन का पर्याय बन चुकी है मोदी सरकार: नीरज कुमार
नई पीढ़ी को जोड़ने के लिए करें सोशल मीडिया का उपयोग: डाॅ अमरदीप
बिहार की उपलब्धियों के साथ केन्द्र की नाकामियां भी बताएं: अजय मंडल
एकजुट होकर मजबूत करें नीतीश कुमार का हाथ: गोपाल मंडल
व्यवसायियों को एकजुट होकर लड़नी होगी 2024 की लड़ाई: धनजी प्रसाद
वोट नहीं, वोटर की चिन्ता करते हैं नीतीश कुमार: मुकेश जैन
02 अगस्त 2023
नवगछिया में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम।
श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में कटिहार के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ में शामिल हुए जदयू के सैकड़ों पदाधिकारी।
नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित आनंद कृष्णा विवाह भवन में जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ का संयुक्त जिलास्तरीय प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में विधानपार्षद व जदयू के प्रदेश कोषाध्यक्ष तथा दोनों प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री ललन सर्राफ, विधानपार्षद व जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार, सांसद श्री अजय मंडल, विधायक श्री गोपाल मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, प्रमंडल कार्यक्रम प्रभारी श्री प्रह्लाद सरकार, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन, नवगछिया जिला जदयू अध्यक्ष श्री त्रिपुरारी भारती, प्रदेश महासचिव श्री पप्पू निषाद, श्री बीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री चन्देश्वरी सिंह, जदयू व्यासायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री हिमांशु भगत, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डाॅ0 अशोक कुमार सिंह, जदयू नेता श्री चन्देश्वरी सिंह, श्री रवि कुमार, श्री मिलन सागर, श्री प्रमोद केडिया, श्री अखिलेश सिंह निषाद, श्री शाहिद रजा, श्री मुरारी मंडल, श्री अशोक पटेल, श्रीमती शबाना आजमी, श्री पंकज गुप्ता, श्री विलास कुमार, श्री निलाभ चैधरी, श्री विधानचन्द्र कुमार, श्री मनोज लाल, श्री प्रिंस पटेल, श्री रूपक पटेल, श्री राजनीति तांती, श्री पंकज सिंह, श्री सुबोध साह, श्री साकेत बिहारी, श्री संजय मंडल, श्री विमलदेव राय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनजी प्रसाद ने की, जबकि संचालन डाॅ0 अमरदीप ने किया।
इस मौके पर विधानपार्षद सह कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने कहा कि हम बिहार से ‘इंडिया’ गठबंधन को लोकसभा की 40 की 40 सीटें देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 9 वर्षों के शासन में हमें छलने के अलावा कुछ नहीं किया। विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक है, लेकिन नहीं मिला। न ही कोई स्पेशल पैकेज हमें मिला। इन 9 वर्षों में बिहार के लिए केन्द्र सरकार ने एक मीटिंग तक नहीं की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने केवल बिहार की ही हकमारी नहीं की, बल्कि देश के करोड़ों युवाओं को भी ठगने का काम किया। वादे के मुताबिक केन्द्र सरकार को 9 वर्षों में 18 करोड़ नौकरी देनी थी, लेकिन महज 7 लाख लोगों को ही नौकरी मिली। जीएसटी लागू करने से केवल प्रधानमंत्री के चहेते उद्योगपतियों को लाभ मिला, छोटे और मंझोले व्यापारियों का हाथ खाली ही रहा। एमएसपी नहीं बढ़ाए जाने से किसान भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ये सरकार बार-बार वोट बदलती है, इस बार हमलोग वोट के साथ नोट भी बदल देंगे और भारत को भाजपा-मुक्त करेंगे।
विधानपार्षद एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता श्री नीरज कुमार ने कहा कि आज भारत का संविधान खतरे में है। जब संविधान ही नहीं बचेगा तो आप और हम कैसे बचेंगे? मणिपुर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आजाद भारत में इस तरह का गुनाह आज तक नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री खामोश हैं। उनके वादों की तरह उनका 56 इंच का सीना भी फर्जी है, तभी वे मणिपुर जाने से डर रहे हैं। केन्द्र की मोदी सरकार सामाजिक पतन का पर्याय बन चुकी है। आरएसएस के एजेंडे पर चलने वाले इस देश के इतिहास को ही बदल देना चाहते हैं, लेकिन उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। 2024 के चुनाव में देश की जनता इन जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे नेता के प्रयत्नों से ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने आकार लिया है और इसे इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता।
जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप ने कहा कि हमें अपनी विचारधारा को तकनीक की ताकत देनी होगी। नई पीढ़ी को जोड़ने और उन तक अपने नेता का काम पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें।
सांसद श्री अजय मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास को संभव किया। नीतीश सरकार की 18 वर्षों की उपलब्धियों के साथ-साथ मोदी सरकार की 9 साल की नाकामियां भी लोगों तक पहुँचाएं।
विधायक श्री गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार से भाजपा-मुक्त भारत का संदेश पूरे देश में जाएगा। हमें एकजुट होकर विकासपुरुष श्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करना है।
जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि व्यवसायियों को एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी होगी और अपने नेता का संदेश हर हाट, हर बाजार तक पहुँचाना होगा।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री मुकेश जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार वोट की नहीं, वोटर की चिन्ता करते हैं। ऐसे नेता युगों में पैदा होते हैं।
ध्यातव्य है कि आज ही श्री ललन सर्राफ के नेतृत्व में नवगछिया के मुख्य बाजार में ‘‘हाटे बाजार-नीतीशे कुमार जनसम्पर्क अभियान’’ भी चलाया गया। इस अभियान में सांसद श्री अजय मंडल, विधायक श्री गोपाल मंडल, जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमरदीप, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान एक-एक दूकान-प्रतिष्ठान में जाकर पार्टी का पर्चा बांटा गया और साथ ही नुक्कड़ सभा भी हुई।