पटना, 22 जुलाई । 13 जुलाई को भाजपा प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने शनिवार को पटना सिविल कोर्ट में एक परिवाद दायर किये हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर परिवाद पत्र में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पटना एसएसपी सहित कई पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है।
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा , रजनी जयसवाल, जनार्दन शर्मा योगी, अभिषेक बंटी कुमार रवि, बलिराम मिश्रा, बाबूलाल शौर्य द्वारा दर्ज परिवाद पत्र में कहा गया है कि 13 जुलाई विधानसभा मार्च के दौरान पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार सरकार के इशारे पर बर्बर लाठीचार्ज के दौरान बर्बरतापूर्ण कारवाई की गई। बर्बर लाठीचार्ज के कारण जहानाबाद जिला भाजपा के महामंत्री विजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई l
परिवाद पत्र में घटना में संलिप्त दोषी अधिकारियों तथा बिहार के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है l भाजपा नेताओं ने माननीय न्यायालय से आग्रह करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने निर्मलता पूर्वक शांतिपूर्ण मार्च कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज करके अमानवीय कार्य किया है किया है l
परिवाद पत्र दायर करने वाले नेताओं के अधिवक्ता रत्नेश कुमार एवं दीपक प्रकाश ने बताया कि भादवि की सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज परिवाद पत्र में यह भी कहा गया है कि इस मार्च में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार विधान परिषद् में विपक्ष के नेता श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री विजय कुमार सिन्हा एवं अनेक पूर्व मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण एवं विधान पार्षदगण सहित महिला कार्यकर्ता शामिल थे।