-वित्त विभाग ने जारी किया दिशा-निर्देश
-उत्तर 24 परगना से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगा काम
कोलकाता : अब सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों व शिक्षा कर्मियों को राज्य सरकार की तरफ से आनलाइन प्राविडेंट फंड (पीएफ) सेवा मिलेगी। यह सेवा शुरू करने से पहले राज्य के वित्त विभाग व ई-गवर्नेंस विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी करके दिशा-निर्देश दिया गया है। मालूम हो कि पिछले कई वर्ष से स्कूल शिक्षकों व सरकारी कर्मचारियों के लिए आनलाइन से पीएफ सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा था। नवान्न के सूत्रों ने बताया कि वित्त विभाग ने कई महीने पहले इसकी तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन जून महीने में राज्य में पंचायत चुनाव कराने की घोषणा हो गई थी। इसलिए चुनाव आचार संहिता लागू होने से इसे स्थगित रखा गया था। बीते बुधवार को आचार संहिता हटा ली गई। उसके बाद नवान्न की तरफ से आनलाइन पीएफ शुरू करने का गाइडलाइन जारी किया गया है।
नवान्न के सूत्रों के मुताबिक अगले हफ्ते से उत्तर 24 परगना जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह काम शुरू हो जाएगा। आनलाइन पीएफ सेवा शुरू करने की जिम्मेवारी पेंशन भविष्य निधि और समूह बीमा निदेशालय (डीपीपीजी) को दी गई है। वे विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की जानकारी पीएफ के लिए बनाए गए पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। गाइडलाइन में बताया गया है कि साल के अंत में प्रत्येक शिक्षक, शिक्षा कर्मी व सरकारी कर्मचारियों के खातों में जमा पैसे का ब्याज नियत समय पर दिया जाएगा। यह काम डीपीपीजी करेगी। डीजीपीपी इन कार्यों को ‘ट्रेजरी’ और ‘वेतन और लेखा’ विभागों के माध्यम से पूरा करेगा। सूत्रों ने बताया कि डीपीपीजी के काम करने के लिए हर विभाग में एक नोडल अधिकारी रहेंगे। जो विभाग व डीपीपीजी के समन्वय से सारा काम करेंगे।
बताया जाता है कि शिक्षक व शिक्षा कर्मियों के लिए आनलाइन पीएफ खातों को स्कूलों के प्रधान शिक्षक मंजूरी देंगे। राज्य में स्कूल शिक्षकों और शिक्षा कर्मचारियों के लिए ‘आईओएसएमएस’ पोर्टल से सभी जानकारी डीपीपीजी पोर्टल पर भेजी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों को ‘सिस्टम जेनरेटर अकाउंट नंबर’ दिया जाएगा। यह नंबर दरअसल ऑनलाइन पीएफ खाता नंबर है। प्रत्येक शिक्षक, शिक्षाकर्मी और सरकारी कर्मचारी को ‘लॉग इन आईडी’ दी जाएगी। जिसके जरिए वे अपने पीएफ खाते तक पहुंच सकते हैं और सारी जानकारी जान सकते हैं। साथ ही अगर वे पीएफ अकाउंट के बदले लोन लेना चाहते हैं तो गाइडलाइन के मुताबिक इस तरह भी आवेदन कर सकते हैं।