कोलकाता : किसी भी चुनाव में मतदान कार्य के लिए हर बार स्कूल व मदरसा का इस्तेमाल किया जाता है। मतदान के दौरान विभिन्न स्कूलों में बदमाशों के तांडव व तोड़फोड़ चलाने की शिकायतें आती हैं। इस बार के पंचायत चुनाव में भी यही सब हुआ। शनिवार को मतदान के दौरान राज्य के विभिन्न स्कूलों में तोड़फोड़ की गई। इसमें स्कूल की मूल्यवान संपत्ति नष्ट हुई। इसे देखते हुए एडवांस्ड सोसाइटी फार हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेस की तरफ से स्कूलों में हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
इसके बारे में संगठन के प्रदेश महासचिव चंदन माइती ने एक लिखित विज्ञप्ति में कहा-पंचायत चुनाव के लिए राज्य के प्रत्येक हाई स्कूल, हाई मजरसा व प्राथमिक स्कूलों का इस्तेमाल किया गया। कई जगहों पर बदमाशों के तांडव से इन शिक्षण संस्थानों मे कुर्सी, बेंच व सामान नष्ट किए गए। प्रत्येक चुनाव में शिक्षा संस्थान इसी तरह से नुकसान का सामना करते हैं। इनको होने वाले नुकसान की पूर्ति कभी नहीं की जाती है। राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार मुआवजे के बारे में उदासीन रहती है। कहीं पर शिकायत करने पर उन पर अमल नहीं होता। शिक्षण संस्थान के प्रिय छात्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चुपचाप और असहाय होकर कष्ट सहते हैं। पठन-पाठन बाधित होता है। सरकार, शिक्षा विभाग की उदासीनता, चुप्पी शिक्षा के लिए उचित माहौल कायम करने में बाधक है। सरकार और शिक्षा विभाग को तुरंत उचित कदम उठाना चाहिए।
मालूम हो कि इस बार भी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के विभिन्न स्कूलों, मदरसा व अन्य शिक्षण संस्थानों को मतदान केंद्र बनाए गए थे। आरोप है कि कई शिक्षण संस्थानों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की। इसी को लेकर एडवांस्ड सोसाइटी फार हेडमास्टर्स एंड हेडमिस्ट्रेस ने आवाज उठाई है।
पंचायत चुनाव में स्कूलों में तोड़फोड़ की घटना को लेकर प्रधान शिक्षकों के संगठन ने की मुआवजे की मांग
Leave a comment
Leave a comment