-ईमेल के जरिए आई हैं शिकायतें
कोलकाता : पंचायत चुनाव संपन्न होते ही कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पास शिकायतों की भरमार लग गई है। ये शिकायतें ईमेल से मिली हैं। सभी ईमेल में पंचायत चुनाव के दौरान की शिकायतें की गई हैं। ईमेल में दावा किया गया है-चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर अदालत के मुताबिक आदेश का पालन नहीं किया गया। साथ ही सिविक वालंटियरों के मामले में भी नियम का पालन नहीं करने की शिकायतें आई हैं।
सूत्रों के मुताबिक बीते शनिवार को मतदान चलने के दौरान ही मुख्य न्यायाधीश के पास शिकायतें आनी शुरू हो गई थीं। वकीलों के जरिए ईमेल आने लगे। इसमें कहा गया है कि मतदान में अदालत के निर्देशों का सही तरीके से पालन नहीं किया गया। विशेषकर केंद्रीय बलों की तैनाती के मामले में अदालत ने जो निर्देश दिए थे, जिसमें प्रत्येक बूथ पर फोर्स रखने की बात कही गई थी, उसका पालन नहीं किया गया। इसके अलावा बहुत से बूथों पर केंद्रीय बल नहीं थे। यही नहीं, संवेदनशील बूथों पर भी फोर्स तैनात नहीं किए गए थे। इसके बदले बूथ पर सिविक वालंटियर को देखा गया। शिकायत में कहा गया है कि हावड़ा समेत कई जगहों पर मतदान बूथों पर सिविक वालंटियरों को देखा गया। दूसरे शब्दों में कहें तो मुख्य न्यायाधीश को पत्र भेजा गया है कि कैसे चुनाव आयोग ने इस निर्देश की अवहेलना की है। कहा गया है कि कलकत्ता हाई कोर्ट को इस मामले को अपनी पहल पर लेना चाहिए ताकि इससे निपटा जा सके क्योंकि बहुत सारी मौतें हुई हैं।
मुख्य न्यायाधीश को भेजी शिकायत में कहा गया है कि हाईकोर्ट ने चाहा था कि शांतिपूर्ण मतदान हो व लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर सकें। लेकिन यह पूरा नहीं हुआ। इसी वजह से कई वकीलों ने ईमेल में मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की है। पता चला है कि वे सोमवार को आवेदन देकर बताएंगे कि उन्होंने कहां क्या देखा है।
पंचायत चुनाव : मतदान खत्म होने के बाद मुख्य न्यायाधीश के पास लगा शिकायतों का अंबार
Leave a comment
Leave a comment