राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, मुंबई,
Bollywood News: 23 मार्च से दूरदर्शन नेशनल DD1 पर प्रत्येक रविवार रात्रि 8.30 बजे प्रसारित हो रहे हॉरर सीरियल रामसे हाउस का 20 मार्च को अवनि ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सौजन्य से भव्य प्रीमियर रेड बल्ब स्टूडियो अंधेरी वेस्ट मुम्बई में हुआ, इस शो की विशेषता यह रही कि पहली बार किसी टीवी सीरियल का प्रीमियर बड़े पर्दे पर फिल्म की तरह हुआ।
इस शो में फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुई,मशहूर फिल्म मेकर पहलाज निहलानी, निर्माता राजू फारुकी,मेहुल कुमार,निर्देशक अजय चंडोक,सचिंद्र शर्मा, इम्तियाज पंजाबी,हादी अबरार,संगीतकार दिलीप सेन,अभिनेता अली असगर, शिवा, हेमन्त पाण्डे,आनन्द बलराज,पंकज बैरी,दीपक पाराशर,गुलशन पांडे, बनवारी झोल,एन के पंत,अरुण बक्शी अभिनेत्री अमिता नागिया, समायरा खान और अवनि ग्रुप के सी ई ओ डॉ विकास शर्मा उपस्थित रहे।
रामसे हाउस धारावाहिक का निर्माण फाल्गुनी फिल्म्स एंड टीवी के बैनर तलें निर्माता अमित रमेश काले ने किया और इसके निर्देशक हैं हॉरर फिल्मों के मशहूर निर्माता तुलसी रामसे जी के सुपुत्र दीपक तुलसी रामसे,लेखक एम सलीम, डी ओ पी जावेद एहतेशाम,म्यूजिक डायरेक्टर अविजित दास,सहयोगी निर्देशक तनु और क्रिएटिव प्रोड्यूसर जेड एम शाह हैं।दूरदर्शन पर पहली बार हॉरर सीरियल का प्रसारण हो रहा है दर्शकों में डर पैदा करने के लिए रामसे हाउस का नाम ही पर्याप्त है।