*पंजाबी, सिन्धी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से स्मृति ईरानी ने की मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील*
* बिहार में भाजपा की सरकार बनी तो कराया जाएगा गुजरात भवन का निर्माण
पटना, 10.01.2024
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पटना में रह रहे पंजाबी, सिन्धी, गुजराती व बंगाली समाज के लोगों से बुधवार की संध्या एक स्थानीय होटल में स्नेहील मुलाकात कर 2024 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री और 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन स्थापित कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ के अपने मिशन को पूरा किया है। समाज के हर तबके तक बिना भेदभाव के विकास की धारा को पहुंचाया है।
श्रीमती ईरानी के साथ इस मुलाकात में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख,मीडिया प्रभारी व पूर्व विधायक मनोज शर्मा तथा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल,नीरज कुमार उपस्थित थे।
इस दौरान श्रीमती ईरानी ने गुजराती समाज की मांग पर कहा कि 2025 में आप सब सहयोग कर बिहार में भाजपा की सरकार बनाएं, यहां गुजरात भवन जरूर बनेगा। उन्होंने कहा कि अपने 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना एक दिन का भी विश्राम किए अनवरत देश की सेवा में जुटे रहे हैं। उनकी इस सेवा-भाव के कारण ही आज देश में चतुर्दिक खुशहाली है और खास कर गरीबों के जीवन में उजाला आयाा है। 13.50 करोड़ लोगों को गरीबी के भंवर से बाहर निकाला गया है। केन्द्र की अनेक योजनाओं का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचा है। ऐसे में हम सबकों 2024 के आम चुनाव में नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेना है।