*पटना नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, सकारात्मक रही वार्ता, सभी मांगों पर विचार का आश्वासन*
*फुटपाथ दुकानदारों की रोजी रोटी पर हो रहा हमला स्वीकार नहीं: महबूब आलम*
पटना 30 अक्टूबर 2023
फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर से स्मार्ट सिटी, मेट्रो परियोजना और सौंदर्यीकरण के नाम पर पटना से फुटपाथ दुकानदारों की बेदखली के खिलाफ आज 30 अक्टूबर को पटना नगर निगम मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन हुआ. बुद्ध स्मृति पार्क से विशाल जुलूस न्यू मार्केट, जीपीओ होते हुए मौर्य लोक स्थित पटना नगर निगम मुख्यालय पहुंचा. बाद में मोर्चा का एक प्रतिनिधमंडल पटना नगर निगम आयुक्त से मिला और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाकपा-माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास, पालीगंज विधायक संदीप सौरभ, शशि यादव, अभ्युदय, रणविजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मुर्तजा अली, शहजादे आलम, मो. शहाबुद्दीन, मो. माहतब, सुनील यादव, विभूति, मो. अकबर, अरुण कुमार आदि कर रहे थे.
महबूब आलम ने कहा कि 2 घंटे तक आयुक्त से वार्ता हुई. वार्ता सकारात्मक रही. उन्होंने सभी मांगों पर विचार का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, मेट्रो परियोजना और शहर सौंदर्यीकरण के नाम पर पटना महानगर के सभी निगम अंचल क्षेत्रों से फुटपाथ दुकानदारों को बेदखल करने का अभियान जारी है. पटना का शायद ही कोई फुटपाथ बाजार ऐसा है जो इससे प्रभावित नहीं है. एक तरफ वेंडरों का सर्वेक्षण, वेंडर पहचान पत्र वितरण व ऋण देने का कार्यक्रम चलता है तो दूसरी तरफ रोज कहीं न कहीं बिना जब्ती सूची बनाए दुकानदारों के हजारों/लाखों की जमा पूंजी को तहस नहस कर दिया जाता है. पटना नगर निगम के पास न कोई समग्र वेंडिंग पॉलिसी है न ही कोई व्यवस्थित व सम्मानजनक वैकल्पिक व्यवस्था.
इस मामले में अनेक मौकों पर अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए हैं और वार्ताएं हुई हैं. पर कुल मिलाकर हालात जस के तस हैं.
ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों को उठाया गया: 1. केंद्र व राज्य के स्ट्रीट वेंडर ऐक्ट का उल्लंघन बंद करते हुए उसका उचित अनुपालन किया जाए. 2. बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए फुटपाथ दुकानों को उजाड़ना बंद किया जाए. 3. सभी बाजारों में वेंडिंग जोन बनाकर, वेंडिंग पहचान पत्र की जगह वेंडिंग लाइसेंस दिया जाए. 4. वाजिब शुल्क के साथ फुटपाथ दुकानों का स्थाई बंदोबस्त किया जाए. 5. पटना के सभी छोटे बड़े बाजारों के पास वेंडिंग जघेन का निर्माण किया जाए. 6. पटना स्टेशन के पास बन रहे मल्टी लेवल हब में वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाए. 7. पटना महानगर में सभी फुटपाथ दुकानों को व्हाइट और रेड निशान के साथ नंबर देकर व्यवस्थित किया जाए. 8.नगर निगम कर्मचारी व स्थानीय दबंगों द्वारा अवैध वसूली बंद कराई जाए. 9.फुटपाथ दुकानदारों से निगम द्वारा वाजिब शुल्क लिए जाने की व्यवस्था लागू की जाए. 10.दुकान उजाड़ने के दौरान माल की जब्ती सूची बनाना अनिवार्य किया जाए. 11.फुटपाथ दुकानदारों के आंदोलन का समर्थन कर रहे भाकपा-माले विधायक दल नेता कॉ. महबूब आलम समेत सभी आंदोलनकारी नेताओं पर से मुकदमें वापस लिए जाएं! 12. स्मार्ट सिटी, मेट्रो प्रोजेक्ट और सौंदर्यीकरण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों की रोजी रोटी पर हमला बंद किया जाए!
कार्यक्रम में उपरोक्त नेताओं के अलावा आरएन ठाकुर, एसके शर्मा , कुमार दिव्यम, अनिमेष, आशीष आदि उपस्थित थे.