*नेता प्रतिपक्ष ने उप मुख्यमंत्री से पूछे सवाल, सफाई, दवाई, पढ़ाई, कमाई, सुनवाई और कारवाई का क्या हुआ?*
*उप मुख्यमंत्री सीएम को पीएम बनाने का सपना दिखाकर बिहार को लूट रहे : विजय सिन्हा*
पटना, 29 सितंबर। बिहार विधानमंडल के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को राजद और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा और सुरक्षा बर्बाद हो चुका है। स्कूल में न शिक्षक हैं न बच्चों को बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति यह है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है।
बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम में लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि राजद और जदयू बिहार में शैक्षणिक वातावरण को बर्बाद कर दिया। पिछले 33 सालों से इनके नेताओं के पास ही शिक्षा विभाग है और स्थिति है कि न स्कूलों में शिक्षक है न भवन है। न प्रयोगशाला है न बिजली है। उन्होंने कहा कि आज जो विभाग में हो रहा है वह सिर्फ आई वॉश है।
उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में साफ लहजे में कहा कि आज समाज को तोड़ने, नफरत और घृणा फैलाने वाले बयान दिए जा रहे है, समाज के अंदर नफरत फ़ैलाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे बयानबाजों को माफी मांगनी चाहिए और सभी को राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करना चाहिए।
उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि
सफाई, दवाई, पढ़ाई, कमाई, सुनवाई और कारवाई का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि पांच विभाग रखकर केवल लूट की छूट मिली हुई है। उन्होंने कहा कि सीएम पीएम बनने का सपना दिखाते रहिए और बिहार को लूटते रहिए।
उन्होंने राजद के जंगलराज की चर्चा करते हुए कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। आज जंगल राज से आगे बढ़कर प्रदेश गुंडा राज में तब्दील हो गया है और सरकार की लाचारी साफ झलक रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री लूट की छूट क्यों दे रहे हैं, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि विभागों में लूट मची है।
एक प्रश्न के उत्तर में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज भ्रष्ट अधिकारियों को रेट बोलकर पोस्टिंग तय की जा रही है, जिससे अच्छे अधिकारियों का मनोबल गिर रहा है।
श्री सिन्हा ने साफ लहजे में कहा कि चादर चढ़ाए या जितना तुष्टिकरण कर लें लेकिन अब बिहार के लोग नीतीश कुमार को सीएम स्वीकार करने को तैयार नहीं है और जब सीएम ही नहीं स्वीकार कर रहे तो पीएम का सपना क्या देखेंगे।
जदयू में चल रहे विवाद से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री के चहेते मंत्री अशोक चौधरी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह को अपमानित किया है उससे वे तनाव में अनाप शनाप बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में सिंह जिस समाज से आते हैं, इस समाज के लोग ही अब उन्हें नहीं चाहते।