25 सितम्बर 2023, पटना
सोमवार को जद(यू0) मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने जेपी आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एवं लोकशक्ति संगठन के संस्थापक सह रास्ट्रीय संचालक श्री दीपक भारती को जनता दल (यू0) की प्राथमिकता सदस्यता दिलाई। इस मौक़े पर बिहार सरकार में जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा एवं पार्टी के विधानपार्षद सह मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चन्दन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्री दीपक भारती सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रहें हैं और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए व्यापक बदलाव को भी क़रीब से महसूस किया है। यही मुख़्य कारण है कि आज उन्होंने जद(यू0) का दामन थामकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करने की इच्छा जताई है। पार्टी में हम उनका हार्दिक स्वागत करते हैं और साथ ही भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं भी देते हैं।
इस मौके पर दीपक भारती ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार में उनकी गहरी आस्था है और समाज के कमजोर वर्गों के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कामों से वो बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि खासकर गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए उनकी सरकार की तरफ से किए जा रहे काम से प्रभावित होकर वो जद(यू0) की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वो पिछले 40 सालों से लोक शक्ति संगठन नाम की संस्था का संचालन कर रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के कमोजर वर्गों को उनका अधिकार दिलाना है। उन्होंने कहा कि अपनी संस्था की मदद से उन्होंने समाज के सभी कमरोज वर्ग के लोगों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है।