– अमरनाथ
मुंबई के भाग दौड़ की ज़िन्दगी में जब गणपति बाप्पा का महीना आता है तो उस समय हर कोई अपने यहाँ बाप्पा को बुलाता है और उनकी पूजा दिलो जान से करता है |
फ़िल्मी दुनिया के लोग भी बड़ी धूम धाम से बाप्पा का स्वागत करते है, यह कहना गलत नहीं होगा की जब बाप्पा के आने का समय आता है तो हर बड़े से बड़े सेलिब्रिटी को भी भाग दौड़ की ज़िन्दगी से समय निकलना पड़ता है और बाप्पा के स्वागत में सब लग जाते है और गणपति आने से लेकर विसर्जन तक सब व्यस्त रहते हैं। उनमें से कुछ लोग पंडाल में पूजा करते तो बहुत सरे लोग बाप्पा को अपने घर पर ही रखते |
टीवी जगत के फेमस निर्देशक रंजन कुमार सिंह ने अपने घर बाप्पा को बुलाया और बड़े तन मन से उनकी पूजा की और विसर्जन के दौरान टीवी के कई बड़े कलाकार भी वहां मौजूद रहे । रंजन कुमार सिंह ने अपने घर पर ही गार्डन में छोटा सा तालाब बना कर बाप्पा की विदाई की । विदाई के दौरान रंजन कुमार बहुत ही भाउक मन से दोनों हाथ जोड़ कर बाप्पा के दर्शन कर रहे थे यह दृश्य देखने लायक था ।
रंजन कुमार सिंह टीवी के कई बड़े बड़े सीरियल को डायरेक्ट कर चुके हैं जिसमें पोलुपर सीरियल चंद्र नंदिनी अनुदामनी, बेकाबू और नागिन हैं।