विजय सिन्हा ने बतौर विधानमंडल में विरोधी दल नेता के पूरे किए 1 साल गिनाई उपलब्धियां, सरकार को घेरा
विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर बनाया दबाव, जनता को हुआ भला : विजय सिन्हा
पटना, 26 अगस्त । भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा विधानमंडल में विरोधी दल नेता के रूप में एक साल पूरे होने पर कहा कि भाजपा बतौर विपक्ष अपनी बेहतर भूमिका निभा रहा है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस दौरान उन्होंने जनता की आवाज को लेकर संसद से लेकर सड़क तक उठाया।
पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि इस दौरान भाजपा ने इस भूमिका में सरकार को आईना दिखाने का सामूहिक प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दौरान भले अहंकार के कारण विपक्ष के सवालों का जवाब नही दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में अब जनता भी मुख्यमंत्री को आईना दिखा रही है। उन्होंने कहा कि इस एक इस एक साल में वे खुद 247 पीड़ित परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोंछने का काम किया है। उनकी कई समस्याओं को समाधान करने की कोशिश भी की गई। आज उसी का नतीजा है कि जहरीली शराब में जो मुख्यमंत्री घमंड में जो पिएगा सो मरेगा की बात करते थे, उन्हें झुकना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की सजकता का ही परिणाम है कि सरकार को झुकना पड़ा।
उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री आज सचिवालय कक्ष से नहीं निकलते हैं। उन्होंने कहा कि पटना ही बिहार है। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि हम जागरूक और सशक्त विपक्ष की भूमिका से हम पीछे नहीं हटेंगे और बिना भय के जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को बहरी सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने लोगों को इसके लिए भी आश्वस्त किया कि पीड़ितों से मिलने का कार्यक्रम और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अब विधान परिषद में भी विपक्ष के नेता के रूप में हरि सहनी जी आ गए हैं।
उन्होंने भ्रष्टाचार और अपराधिक घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस एक साल में विपक्ष ने कई मामले को लेकर आईना दिखाया लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जवाब तक नहीं दे पा रही है।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह, अखिलेश सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।