हम(से0) मधुबनी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने थामा जद(यू0) का दामन
मांझी जी ने व्यक्तिगत महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए समाज को धोखा देने का काम किया – रत्नेश सदा
आरक्षण विरोधियों के गोद में खेल रहे हैं श्री जीतन राम मांझी – मोहन सदाय
24 अगस्त 2023, पटना
बृहस्पति को जनता दल (यू0) मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में हम(से0) मधुबनी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने जद(यू0) का दामन थामा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा एवं अनुसूचित जनजाति-जाति कल्याण मंत्री श्री रत्नेश सदा ने तमाम लोगों को जद(यू0) की प्राथमिकता सदस्यता ग्रहण करवाई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हम (से0) पार्टी के मधुबनी जिलाध्यक्ष श्री मोहन सदा के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने आज जद(यू0) की सदस्यता ग्रहण कर उचित समय पर उचित निर्णय लिया है। हम सभी नये साथियों का तहे दिल से स्वागत और अभिनंदन करते हैं साथ ही यह भरोसा दिलाते हैं कि पार्टी आपके हित में सदैव तत्पर रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा लगातार पर्दे के पीछे से जातीय गणना में अड़ंगा लगाने का प्रयास कर रही थी क्योंकि वह दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और गरीब का भला नहीं चाहती है। नगर निकाय के चुनाव के दौरान भी भाजपा के लोग चोर दरवाजे से अतिपिछड़ा आरक्षण को ख़त्म की साजिश रच रहे थे मगर माननीय उच्च न्यायालय ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भाजपा अगर पुनः सत्ता में आई तो आरक्षण व्यवस्था को भी ख़त्म कर देगी इसलिए हम सभी को भाजपा से सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि जनता के हित से जुड़ी मूलभूत आवश्यकताओं से केंद्र सरकार का कोई लेनादेना नहीं है। देश में महंगाई और बेरोजगारी आज चरम पर है। प्रधानमंत्री जी ने युवाओं से हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था मगर आज केंद्र की सरकारी नौकरियों में भी बाहली बन्द हो चुकी है। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ का नारा देते थे लेकिन मणिपुर में बेटियों की अत्याचार पर आज वो अपना मौन धारण कर लेते हैं। मोदी सरकार द्वारा अघोषित रूप से देश में आपातकाल थोपा जा रहा है। ऐसी निरंकुश और निर्लज्ज सरकार को देश की सत्ता से अपदस्थ करना ही हमारा एकमात्र उद्देश्य है और जो भी लोग भाजपा के इस संविधान विरोधी और जनविरोधी नीतियों के आक्रोशित हैं वह हमारे साथ जुड़ रहे हैं। जद(यू0) का कारवां हर दिन नया विस्तार ले रहा है, 2024 में भाजपा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को हम निश्चित ही पूरा करेंगे।
माननीय मंत्री श्री रत्नेश सादा ने अपने सम्बोधन कहा कि श्री जीतन राम मांझी विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक का पद संभाल चुके हैं इतने वर्ष तक राजनीति में सक्रिय भूमिका में रहने के बावजूद भी आज तक उन्होंने अपने समाज के लिए कुछ भी नहीं किया। माननीय मंत्री ने आगे कहा कि मांझी जी जबसे भाजपा के साथ गए हैं तबसे अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के लोग ख़ुद को अपमानित और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री जीतन राम मांझी अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए पूरे समाज को धोखा देने का काम किया है। हम(से0) के मधुबनी जिलाध्यक्ष श्री मोहन सदाय ने कहा कि श्री जीतन राम मांझी जी आरक्षण विरोधी पार्टी के गोद में बैठकर अपने बेटे को राजनीति में फिट करना चाहते हैं। उन्हें समाज से कोई वास्ता नहीं है, सिर्फ़ लोगो को दिग्भ्रमित करने के लिए ख़ुद को मुसहर समाज का बेटा कहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के बिहार के दलित और महादलित समाज के जीवन में व्यापक पैमाने सुधार लाने में सफ़ल हुए हैं, उनके प्रयासों के बदौलत ही आज हम सभी विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह दांगी, प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, श्री रणविजय कुमार, श्री संतोष कुशवाहा एवं श्री मुकेश जैन मौजूद थे।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख़्य रूप में जिला महासचिव श्री योगेंद्र सदाय, जिला उपाध्यक्ष श्री संजीत कुमार, जिला प्रवक्ता श्री राम चरित्र सदाय, श्री चन्दन कुमार सदाय, श्री रामश्रेष्ट सदाय, श्री वरुण कुमार सदाय, श्री नशीब सदाय, श्री सुदेशी सदाय, श्री रामकिसुन सदाय, श्री सुनीता देवी, श्री गोवर्धन सदाय, श्री विनय कुमार सदाय समेत कई प्रमुख लोग एवं सैकड़ों कार्यकर्तागण थे।