स्वच्छता जागरूकता के लिए मरीन ड्राइव पर चलाया गया अभिया
गंगा हमारी मां, इसे प्रदूषण मुक्त रखना हमारी जिम्मेदारी : नीतू नवगीत
पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा लोक गायिका एवं अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत के नेतृत्व में दीघा के गंगा ड्राइव वे एरिया मरीन ड्राइव पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें अंडिस्कवर चैनल के फाउंडर आशीष कौशिक,
इवेंट मेनिया के डायरेक्टर सितेश स्टार्टअप उद्यमी सत्तुज़ के फाउंडर
सचिन कुमार,विशाल कुमार,गौरव कुमार,अश्विन कुमार,अभिषेक कुमार, राहुल कुमार,अशोक कुमार,रवि मिश्रा,लक्ष्मी मिश्रा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में स्टार्टअप उद्यमी और सत्तूज़ के फाउंडर सचिन कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता जितना ही महत्वपूर्ण स्वच्छता भी है। महात्मा गाँधी ने तो कई बार स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्व दिया जिससे जाहिर होता है कि जीवन में स्वच्छता का कितना अधिक महत्व है।आज हम सब अगर इस एक बात को अपने जीवन में धारण कर लें तो बहुत सारी परेशानियाँ कम हो जायेंगी। सिर्फ घर की सफाई करने से बात नहीं बनने वाली। बाहरी स्वच्छता पर भी ध्यान देना जरूरी है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करना होगा। शहर की सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने की आदत में भी बदलाव की आवश्यकता है। समाज में हर जगह स्वच्छता बनाए रखना हमारी नैतिक और सामूहिक ज़िम्मेदारी है। कार्यक्रम में ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने भारी संख्या में उपस्थित लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नीतू नवगीत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में नदियों को मां का दर्जा दिया गया है। गंगा नदी भी हमारी मां है। इस पावन नदी के तट पर हम शपथ लें कि गंगा सहित भारत की हर नदी को कचरे से मुक्त रखेंगे। गंगा नदी तो दुनिया के सबसे पवित्र नदी है । इसकी सफाई में हम सब अपनी ओर से योगदान दें।
मरीन ड्राइव पर मौजूद अनेक लोगों ने पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर नीतू कुमारी नवगीत की उपस्थिति में ही स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लिया।