भाजपा ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई
पटना 13 अगस्त 2023 l केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ने कहा कि दरभंगा में एम्स बनेगा। बिहार सरकार दरभंगा में एम्स निर्माण को रोकने की कोशिश कर रही है मिथिला के लोगों के साथ बिहार की सरकार गद्दारी कर रही है डीएमसीएच में काफी जमीन फिर भी बेवजह के दूसरे जगह पर एम्स बनाने की जिद बिहार सरकार के मानसिकता को दर्शाता है।
भाजपा विधायक राजेश सिंह के 3m स्टैंड रोड पटना सरकारी आवास पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार सरकार के नियत में खोट है l उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का निर्माण हम सभी मिलकर राज्य के किसी कोने में जरूर करेंगे।
राजमाता अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चुनौती देते हुए कहा कि नीतीश कुमार दरभंगा में एम्स निर्माण को नहीं रोक सकते। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स का निर्माण जरूर होगा।
श्री राय ने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार की मंशा एम्स निर्माण नहीं कराने के पीछे एकमात्र कारण यह है कि उन्हें भय है कि इसका क्रेडिट प्रधानमंत्री को नहीं मिल जाए।
उन्होंने कहा कि डीएमसीएच परिसर में भूमि दी गई थी, वहां मिट्टी भराई का कार्य भी हो गया, तो फिर क्यों भूमि बदल दी गई। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की नियत में ही खोट है, जिस कारण निर्माण नहीं हो पाया है।
इस कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा जी भी किया गया, वह अशोभनीय था। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि दरअसल, उन्हें भारत की परंपरा और प्रथा से मतलब ही नहीं, उन्हे यहां की परंपरा से मतलब नहीं । उन्हें नहीं मालूम कि यहां महिला को देवी माना जाता है।
इधर, केंद्र सरकार की योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीब लोगों के रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की भी अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता व पाल समाज के अध्यक्ष राज कुमार पाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य से भाजपा विधायक राजेश सिंह, भोला राय रामपाल संदीप पाल, बिहारी पाल शंकर रावत अखिलेश प्रसाद सरवन कुमार उप मुखिया दयानंद प्रसाद ममता प्रसाद अमित राजपाल रंजीत पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।