स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
गांधी जी ने स्वच्छता को पूजा-पाठ माना था
पटना। पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डॉ हनीफ मेवाती, सहायक निदेशक डॉ शिशिर कुमार भुईयां तथा पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने किया। कार्यक्रम में डॉ हनीफ मेवाती ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता को देवत्व के समान बताया है। स्वतंत्रता की भावना में स्वच्छता की भावना भी समाहित है। आजादी सिर्फ विदेशी ताकतों से नहीं चाहिए थी बल्कि गंदगी से भी चाहिए थी।डॉ शिशिर कुमार भुईयां ने कहा कि हमें अपने घर से स्वच्छता की शुरुआत करनी है और फिर अपनी गली-सड़क से लेकर देश तक को स्वच्छ रखना है। नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने गीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और सभी उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि सभी लोग सिटिजन फीडबैक कार्यक्रम में भाग लें। मौके पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्षा कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रवीण कुमार, रितेश रंजन श्रीवास्तव, राघवेंद्र नारायण सिंह, ओमप्रकाश केसरी, नेहरू सिंह मांडवी, सुजाता कुमारी तथा सुमित कुमार ने मेरा शहर मेरी जवाबदेही विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।