*(कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, पूर्व लोकसभा सांसद प्रदीप गांधी, वरिष्ठ फ़िल्म अभिनेता राकेश बेदी, पूर्व रॉ अधिकार एन के सूद मौजूद रहे)*
*राजू बोहरा, दिल्ली ब्यूरो*
आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर केंद्रित एक अनौखा पारंपरिक फैशन शो मिस्टर एंड मिस ट्रेडिशनल का आयोजन आज 27 जुलाई 2023 को दिल्ली के होटल ‘द रॉयल प्लाजा” अशोका रोड में धूमधाम से सम्पनहुआ। कोजियर द्वारा प्रायोजित एससीईओ और महानगर मेल द्वारा आयोजित एवं ”एआईएमओबीसी” एनजीओ के सहयोग से हुए इस विशेष कार्यक्रम में फैशन शो प्रत्येक राज्य की वेशभूषा पर आधारित था जिसमे भारत के हमसंग हीरो यानी स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि दी गई और देश के सभी 28 राज्यों की परंपरा को भी दिखाया गया। शो में जिन मॉडल्स ने 28 राज्यों का प्रतिनिधित्व रैम्प पर किया उनमे कल्पना बिष्ट-उत्तराखंड,आकांशा-पंजाब,कशिश-पश्चिम बंगाल,मुस्कान शर्मा-गुजरात,रीना-असम,पूर्वी अग्रवाल-उत्तर प्रदेश,गाजी-आंध्र प्रदेश,अरमान हुसैन-बिहार,अल्पना शर्मा-छत्तीसगढ़,जैक वर्मा-गोवा,शुभम भूटानी-अरुणाचल प्रदेश,विवेक कुमार-हरियाणा,सपना बसवाल-हिमाचल प्रदेश,चाहत अग्रवाल-झारखंड,वासु गुप्ता-कर्नाटक,अनुराग शर्मा-केरल,श्रिया शर्मा-महाराष्ट्र,रूपेश-राजस्थान,साक्षी सिंह-तमिलनाडु,मिलान-मध्य प्रदेश,रूपाली भूटानी-ओडिशा,शिवम मिश्रा-सिक्किम,सुजल कोहली-नागालैंड,साहित्य शर्मा-मिजोरम,मृगना मजूमदार-मणिपुर,विष्णु माया-मेघालय,प्राची-जम्मू एवं कश्मीर आदि शामिल है।
कार्यक्रम के आयोजक शीतल चौहान और रणवीर गहलोत ने बताया की ये कार्यक्रम 75वें साल की आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर आधारित था। इसमें वीआईपी गेस्ट के रूप में श्रीरामदास आठवले केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, पूर्व लोकसभा सांसद श्री प्रदीप गांधी, पूर्व रॉ अधिकार एन के सूद, प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर श्री राकेश बेदी, श्री शब्बीर अहमद अंसारी नेशनल प्रेजिडेंट एआईएमओबीसी, श्री मोहम्मद मुर्तुज़ा स्टेट अध्यक्ष एआईएमओबीसी, श्री आतिफ राशीद पूर्व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, श्री ज़ाहिद एम शाह लेखक एवं अभिनेता, श्री राज चौहान अभिनेता आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले थे लेकिन व्यस्तता के चलते आ नहीं पाए लेकिन शो के आयोजकों को उन्होंने बधाई सदेश भेजा था। इस कार्यक्रम में न्यूज़ 18 इंडिया के लोकप्रिय प्रोग्राम ‘भैया जी कहिन” के एंकर प्रसिद्ध मीडिया पर्सनालिटी प्रतीक त्रिवेदी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। देश के जाने माने अर्थशास्त्री शरद कोहली भी और पूजा दुआ ने भी इस विशेष शो में रैंप वॉक किया। शो की एंकर पूर्ति कुमार, मेकअप आर्टिस्ट भूमि फ्लेम स्टूडियो, डिजाइनर नितिन टेक्सटाइल थे। शो में भावना झा ने गणेश वंदना सहित कई परफॉर्मेंस की। आजादी का अमृत महोत्सव की खास थीम पर केंद्रित यह शो लोगो को भरपूर पसंद आया और वीआईपी गेस्टों रामदास आठवले, श्याम जाजू, राकेश बेदी,शब्बीर अहमद अंसारी, प्रतीक त्रिवेदी ने जमकर सराहन की। कार्यक्रम में एमके न्यूज़ एजेंसी के मनीष यादव, जानेमाने सामाजिक कार्यकर्ता एवं फिल्म निर्माता कलीराम तोमर भी मौजूद रहे। इस खास तरह के कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर के रूप में दैनिक ”ओपन सर्च”, न्यूज़ 81 वन, ‘इंडिया मेल’ दैनिक ”नमस्कार दुनिया”, ”मुंडे न्यूज़”, ”विशेष दृष्टि”, न्यूज़ फोल्डर है और एसोसिएट एंड सपोर्टर ”लाइव वर्ल्ड”, ”आर बी कम्युनिकेशन”, ”एमके न्यूज़ एजेंसी”, ”ज्ञानलक्ष्मी प्रोडक्शन” थे।