पटना। नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है और जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जानकार सूत्रों का माने इस के लिए बिहार सरकार में नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल शुरू कर दी और इसमें नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकार सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार इसी सिलसिले में राजगीर से लौटने के तुरंत बाद बुधवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर गए थे. उनकी मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. सूत्रों ने कहा कि तीनों नेताओं ने करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में बैठक की.
मौजूदा समय में राज्य मंत्रिमंडल में कुल मिलाकर पांच सीटें खाली हैं. मुख्यमंत्री जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं, क्योंकि सहयोगी कांग्रेस कई महीनों से अपनी पार्टी के दो और विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए दबाव बना रही है. वहीं राजद के कोटे से अगस्त 2022 में मंत्री बनाए गए कार्तिक सिंह उर्फ़ मास्टर और सुधाकर सिंह को अलग अलग कारणों से इस्तीफा देना पड़ा था. राजद कोटे से रिक्त हुए इन दोनों रिक्तियों पर राजद के नए मंत्री को शपथ दिलाई जाएगी.