*राजू बोहरा, दिल्ली ब्यूरो*
*गाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश।* साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में 16 जुलाई 2023 को श्रीमती प्रमिला भारतीय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित ट्रू मीडिया पत्रिका का विशेषांक का लोकार्पण, सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार डॉ. धनंजय सिंह ने की और मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सविता चड्डा रहीं, वहीं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार एवं पूर्व मजिस्ट्रेट श्री ओम सपरा रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन बहुत ही मनमोहक अंदाज में श्रीमती कीर्ति रतन ने किया। इस मौके पर सभी अतिथियों को शॉल एवं पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया। श्रीमती प्रमिला भारती को ट्रू मीडिया गौरव सम्मान, शॉल, पुष्पहार और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। आए हुए कवि- कवयित्रियों सर्वश्री ओमप्रकाश, अशोक कुमार, कीर्ति रतन, अलका शर्मा, प्रमिला भारती, डॉ. सविता चड्ढा, कुमार सुबोध, डॉ. पूजा कौशिक, संगीता वर्मा, पुनीता सिंह, सरिता गुप्ता, प्राची कौशल, कुलदीप कौर, नंदनी श्रीवास्तव, लक्ष्मी अग्रवाल, अनिल मीत, भूपेंद्र राघव, संतोष संप्रीति आदि ने श्रीमती प्रमिला भारती को ट्रू मीडिया पत्रिका विशेषांक लोकार्पण के मौके पर शुभकामनाएं प्रेषित की और अपनी- अपनी रचनाओं से वहां मौजूद सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर हुई, उसके पश्चात श्रीमती नंदनी श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गई। कवि- कवयित्रियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पहार भेंट कर सम्मानित किया गया। उसके बाद विधिवत कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।