18 जुलाई 2023
मंगलवार को बिहार जद(यू0) के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में भागलपुर के प्रमंडलीय सांगठनिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा एवं रूपरेखा तैयार की। संगठन की निचली इकाइयों को किस प्रकार से मजबूत बनाया जाए और प्रत्येक बूथ तक पार्टी के विस्तार के संदर्भ में भी उन्होंने कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी।
बैठक के दौरान श्री कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के नफरती एजेंडे एवं दुष्प्रचार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमें हर मोर्चे पर तैयार रहने की आवश्यकता है। भाजपा की नीयत समाज और देश के प्रति सही नहीं है। इनलोगों से हमें खुद भी सतर्क रहना है और समाज के लोगों को भी सतर्क व सज़ग रहने की सलाह देना है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, देश के संविधान और लोकतंत्र पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। मोदी सरकार के 9 वर्षों के शासनकाल में एक भी काम जनहित के दिशा में होते हुए नहीं दिखा है, यह लोग सिर्फ अपने नफरती एजेंडे के तहत समाज में उन्माद फैलाने और जहर खोलने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इनकी कुर्सी सुरक्षित रहे।
उन्होंने कहा की अपने वादेनुसार भाजपा की सरकार ने महंगाई पर अंकुश लगाने एवं बेरोजगारी को जड़ से खत्म पर विफल हुई है। स्थिति तो यह है कि जिस महंगाई को मुद्दा बनाकर भाजपा ने देश की जनता से वोट लिया था आज वही महंगाई देश की जनता के लिए बड़ी समस्या बन गई है। देश की सभी सर्वजनिक संस्थाओ को प्रधानमंत्री जी के पूंजीपति मित्रों के हाथों औने-पौने दामों में बेचा जा रहा है, जिस वजह से केंद्र की सरकारी नौकरियों में बहाली की प्रक्रिया लगभग बंद हो चुकी है और देश का युवा नौकरियों के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर है। इन तमाम मुद्दों को हमें जनता के बीच रखना है और हर गली, मोह्ल्ले और गांवों में जनता को भाजपा सरकार के खिलाफ जागरुक करना है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने देश भर के तमाम संविधान और लोकतंत्र में आस्था रखने वाले विपक्षी दलों को एकजुट करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस लिहाज से भी जद(यू0) के कार्यकर्ताओं पर भाजपा को मात देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसी जिम्मेदारी की चर्चा एवं समीक्षा के लिए हमने प्रमंडलवार दौर की शुरुआत सत्याग्रह और क्रांति की भूमि चंपारण से की है, आज इस कड़ी में भागलपुर की महान भूमि पर हमारा आना हुआ है। भाजपा को देश की राजनीति से उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से ही हमारा यह दौरा की शुरु हुआ है, और हमारा प्रयास यही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 में से 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा को घुटने टेकने पर मजबूर कर दें। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता इस संकल्प को सिद्धि के रूप में साकार करेंगे।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भागलपुर के माननीय सांसद श्री अजय मंडल, माननीय विधायक श्री गोपाल मंडल, माननीय विधायक श्री मनोज यादव, माननीय विधायक श्री राजीव कुमार, माननीय विधायक श्री ललित नारायण मंडल, माननीय विधानपार्षद श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद श्री कहकंशा परवीन, पूर्व सांसद श्री सुबोध राय, पूर्व विधायक श्री लक्ष्मीकांत मंडल, मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, मुख्यालय प्रभारी श्री वासुदेव कुशवाहा, प्रमंडल प्रभारी श्री प्रहलाद सरकार, बांका जिला अध्यक्ष श्री अमरेंद्र सिंह, भागलपुर के जिला अध्यक्ष श्री विपिन बिहारी, नवगछिया के जिला अध्यक्ष श्री त्रिपुरारी कुमार भारती, भागलपुर महानगर के जिला अध्यक्ष श्री राजदीप राजा, विधानसभा प्रभारी श्री विभूति गोस्वामी, श्री संतोष साहनी, श्री राजेश कुशवाहा, श्री संजय बाल्मीकि सहित तमाम विधानसभा प्रभारी, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, वरीय पदाधिकारी कार्यकर्तागण मौजूद थे।