दिनांक 15 जुलाई, 2023
लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी पटना हवाई अड्डा पहुंचते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और कहा कि लोकतंत्र की हत्या की बात कहने वाले मुख्यमंत्री जी जिस तरह से आपके प्रदेश में भाजपा के नेताओं पर बबर्रतापूर्वक लाठी चार्ज की गई है, जिसमें एक व्यक्ति की हत्या हो गई इससे ज्यादा शर्मनाक और निंदनीय कुछ भी नही हो सकता। हद है कि इस तरीके से इतनी बड़ी घटना घट जाती है बावजूद मुख्यमंत्री जी को कोई फर्क नही पड़ता। इसलियें कि प्रदेश में आज तक किसी भी पीड़ित परिवार से मुख्यमंत्री जी मिलने की जरूरत नही समझते और ना ही संवेदना व्यक्त करते है। श्री चिराग ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी को इस घटना की जवाबदेही लेनी होगी और इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी पड़ेगी। श्री चिराग ने माननीय मुख्यमंत्री को बिहार की जनता के प्रति संवेदना रखने को कहा, पत्रकारों के पुछे गयें सवालों के जवाब देते हुए श्री चिराग ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्हें विधानसभा के भीतर पीटा गया और विधानसभा के बाहर फेंकवाया गया। शायद वे लोग यह बात भूल गयें। श्री चिराग ने कहा कि हद है कि सरकार की नीतियों और अपने अधिकारों से असहमत होने वाले बिहारवासियों पर निरंतरता में प्रशासन द्वारा लाठियां भांजी जा रही है जो सरकार के अंहकार और निरंकुशता को दर्शाता है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पटना पहुंचते ही इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में लाठी चार्ज के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर उनका कुशल क्षेम पूछे।