– सभा को सफल बनाने के लिए तृणमूल में बैठकों का दौर शुरू
कोलकाताः पंचायत चुनाव के परिणाम निकल चुका है। 2024 के पहले तणमूल का बृहत्त राजनीतिक सम्मेलन 21 जुलाई को है। धर्मतल्ला में आयोजित जनसभा से 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी भी तृणमूल शुरूकर देगी। यही कारण ही है कि इस सम्मेलन में सत्ताधारी दल रिकार्ड भीड़ जुटाना चाहती है।ऐसा ही लक्ष्य जंगलमहल के जिलों को लेकर भी है।
इस बीच विधायक, पार्षदों की ओर से प्रचार शुरू कर दिया गया है। केंद्रीय अनदेखी के खिलाफ दिल्ली जाने की भी अभिषेक बनर्जी ने धमकी दी है। इस बार वक्ताओं की सूची में चमक देखने को मिलेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीरबाहा हांसदा, ज्योत्सना मांडी, प्रकाश चिक बराइ को वक्ता की सूची में शामिल किया जा सकता है। इस राज्य के संगठन प्रतिनिधि में इस सभा में उपस्थित रहेंगे। सत्ताधारी दल का लक्ष्य इस बार रिकार्ड भीड़ करना है। 2023 के 21 जुलाई से 23 के पंचायत चुनाव के परिणाम को सामने रख कर ही 24 की लड़ाई का ममता बनर्जी आह्वान करेंगी। राजनीतिक जानकारों के अनुसार इसलिए इस बार 21 जुलाई का कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है।
इस सभा को सफल बनाने के लिए तृणमूल में बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव कुणाल घोष ने कहा कि अभी से दिल्ली का बुलावा आ रहा है। ममता बनर्जी भाजपा विरोधी राजनीतिक पार्टियो को साथ लेकर लड़ाई का आह्वान किया है। वे बैठकें कर रही है। 21 के मंच से 24 की लड़ाई का आह्वान किया गया है।