विधान सभा मार्च को लेकर क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने की बैठक
13 जुलाई मार्च को सफल बनाने की रणनीति पर हुआ विचार
पटना-12 जुलाई 2023
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुधवार भाजपा प्रदेश कार्यालय के कैलाशपति मिश्रा सभागार में आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया। इस अवसर पर बिहार सरकार की नीतियों के विरोध में 13 जुलाई को पार्टी द्वारा प्रस्तावित विधानसभा मार्च में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ ही सूबे के सैकड़ों खिलाड़ी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में गाँधी मैदान से विधानसभा मार्च में शिरकत करेंगे। क्रीड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि बिहार में मूलभूत सुविधाओं पर इस मार्च के जरिये हम 13 जुलाई को विधान सभा मार्च कर 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर बिहार सरकार से जवाब मांगेगे साथ ही खिलाड़ियों को और खेल के विकास से अछुता रखने पर भी अपना रोष व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सैकड़ों खिलाड़ी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में अपनी मांग सरकार के सामने रखेंगे।
बैठक में सह संयोजक धीरेन्द्र सिन्हा, मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, आनंद सिन्हा, मीडिया प्रभारी विकाश सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी समृद्ध वर्मा, सुमीत झा, आनंद मिश्रा, अनिल पासवान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश गुप्ता, भोला थापा, कंचन, रेणु कुमारी, रिमझिम कुमारी, महानगर अध्यक्ष सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, कुंदन कुमार, ग्रामीण अध्यक्ष शंकर गुप्ता, सुशील कुमार एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।