कोलकाता । पंचायत चुनाव में हुई हिंसा का जायजा लेने के लिए दिल्ली से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता आएगा। चार सदस्यीय टीम हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर जान गंवाने वाले परिवारों से भी बातचीत करेगी। दिल्ली लौटकर टीम अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की गूंज दिल्ली तक जा पहुंची है। केंद्र की भाजपा ने हिंसा की स्थिति एवं हकीकत को जानने के लिए चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भेजने का निर्णय लिया है। कमेटी में रवि शंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, रेखा वर्मा और राजदीप राय को शामिल किया गया है। मंगलवार को कोलकाता पहुंचने के बाद टीम जिन शहरों में हिंसा हुई थी वहां का दौरा कर पीडित परिवार से बातचीत करेगी। हिंसा की वजह को भी जाना जाएगा। दिल्ली पहुंचने के बाद टीम अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगी। बता दें कि गत शनिवार को मतदान के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी दिल्ली चले गए थे।
दिल्ली से आज पहुँचेगी भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी, पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद स्थिति का लेगी जायजा
Leave a comment
Leave a comment