मुन्ना शर्मा की रिपोर्ट
मोकामा, 5 जुलाई 2023 : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह लोजपा संस्थापक स्वर्गीय राम विलास पासवान का 77वां जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के मोदन गाछी मुहल्ला में आयोजित किया गया। लोजपा के प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती समारोह में लोगों ने राम विलास पासवान की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित की और उनके बताये सियासी मार्गों पर चलकर बिहार के विकास का संकल्प लिया गया। इस मौके पर बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट योजना को धरातल पर उतारने और चिराग पासवान के हाथों को मजबूत बनाने की घोषणा की गयी। प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान ने कहा कि मरहूम नेता राम विलास पासवान के सूबे के विकास का सपना आम लोगों तक पहुंचाया जायेगा।