पटना 23 जून 2023। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी को विपक्षी बैठक के बाद की प्रेस वार्ता में बोलते हुए शादी करने की सलाह दे डाली। लालू यादव ने कहा कि अभी शादी करने की उम्र नहीं गयी है इसलिए राहुल जी शादी कर लीजिए। आपकी मम्मी हमलोग से कहती हैं कि आपलोग कहेंगे तो ही राहुल शादी करेगा। राहुल गाँधी भी लालू यादव को हँसते हुए मुस्कान के साथ उनके हँसी मजाक में शामिल हो गए। विपक्षी बैठक में देश भर से आए नेता भी लालू यादव की हँसी मज़ाक में शामिल होने से अपने को नहीं रोक पाए।
इसके पहले अपने संबोधन में लालू यादव ने राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की और कहा कि बढ़िया काम कर रहे हैं। देश के लोगों को मोदी की तानाशाही के खिलाफ जोड़ रहे हैं। देश टूट के कगार पर आ गया है। ऐसे में विपक्षी एकता समय की जरूरत है। देश को बचाने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा।
लालू यादव ने कहा कि अब वह पूरी तरह से फिट हैं मोदी सरकार को चुनौती देने के लिए। उन्होंने कहा कि यही अमेरिका गोधरा कांड के दौरान नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं दिया था और आज सम्मानित कर रहा है अपने यहाँ बुलाकर। अब समय आ गया है कि विपक्षी एकता समय की मांग है और हमसब को 2024 में मिलकर मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर देना है।
मालूम हो कि आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की भी अहम भूमिका रही है। लालू यादव ने व्यक्तिगत स्तर पर कई दल के नेताओं से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया था जिसे सभी ने स्वीकार भी किया। कुल मिलाकर विपक्ष में लालू यादव का कद एक बार अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आने वाले दिनों में सब ठीक रहा तो लालू यादव फिर अपनी सक्रियता से विपक्ष को मजबूत करते हुए दिखेंगे।
लहक डिजिटल डेस्क