पटना: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले जारी रखते हुए कहा है कि पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को अपमानित कर कुर्सी से हटाया गया। अब उनके पुत्र संतोष मांझी के साथ यह किया गया। यह सब नीतीश कुमार का अति पिछड़े समाज के प्रति सम्मान दर्शाता है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार तानाशाह की भूमिका में हैं और अहंकारी हो गए हैं। याद हो कि कुछ साल पहले सिर्फ नौ माह में जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री पद से हटा दिए गए थे और फिर राजद के समर्थन से नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए थे। जबकि नीतीश कुमार ने ही जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।