आलोक नंदन
पटना, 14 जून 2023
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान केवल एक राजनेता ही नहीं एक जनप्रिय जननेता भी हैं। वह राजनीति से नहीं बल्कि अपनी कार्यकुशलता जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं। यह कहना है लोजपा (रा) के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश भट्ट का।
श्री भट्ट का कहना है कि श्री चिराग पासवान जी के सांसद बनने के बाद से आज जमुई जिस तरह चिराग से रौशन हो रहा है निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनने के बाद एक दिन पूरा बिहार भी वैसे ही जगमग होगा।
श्री भट्ट ने कहा कि जमुई लोकसभा के लोकप्रिय सांसद आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के सफल प्रयास की बदौलत जिस तरह से जमुई में पहले एफएम रेडियो रिले सेंटर स्थापित हुआ और अब लगभग 19 करोड़ रूपए की लागत से केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य हुआ वह उल्लेखनीय है। इनके अलावे श्री चिराग जी के प्रयास से जमुई जैसे नक्सल प्रभावित संसदीय क्षेत्र में ऐसे कई कार्य संपन्न हुए हैं जो सराहनीय रहे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि श्री चिराग विकास के सही मायनों को जानते हैं इसलिए जो कार्य जमुई में अभी हो रहे हैं उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। आगे मुख्यमंत्री बनने के बाद संपूर्ण बिहार में उनका काम दिखेगा और अब तक पिछड़े पायदान पर खड़ा बिहार गर्व से अपनी नई पहचान बताएगा।