लघुकथा में “विषय” महत्वपूर्ण होता है
पटना। हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर स्त्रियों की साहित्यिक संस्था “आयाम” द्वारा लघु कथा पाठ एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथि श्री संतोष दीक्षित ने लघुकथा के विषय में तथ्यात्मक जानकारी दी एवं डॉ विमलेंदु ने कविता पाठ किया । डॉ वरुण एवं डॉ रत्नेश्वर ने भी लघुकथा के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी । यह आयोजन संस्था की अध्यक्ष पद्मश्री ऊषा किरण खान की अध्यक्षता में किया गया ।
डॉ केकी कृष्ण ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
लघुकथा पाठ किया पूनम आनंद ,इति माधवी ,अर्चना त्रिपाठी ,डा.मीरा मिश्रा ,ज्योति स्पर्श ,केकी कृष्ण ,उषा सिन्हा ,डॉ. नीलिमा सिंह ,डाॅ. विद्या चौधरी , डॉ रंजीता तिवारी ने ।
इस अवसर पर आयाम की सचिव डॉ वीणा अमृत भी उपस्थित थीं। —–
आयाम, पटना