स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 जागरूकता कार्यक्रम
हर प्रकार की जन जागृति में साहित्यकारों की विशेष भूमिका होती है। समाज को मशाल से रोशनी दिखाने का काम साहित्यकारों का होता है। स्वच्छता के संबंध में भी यही बात लागू होती है। अब समय आ गया है कि स्वच्छता को एक विषय बनाते हुए साहित्यकार अधिक से अधिक कविताएं, कहानियां, लघु कथाएं और आलेख स्वच्छता पर लिखे और स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाएं। यह बातें वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री डॉ उषा किरण खान ने पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम तथा आयाम संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा। स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में पटना नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें घर से करनी है। घर पर ही गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग-अलग करना है। इस सलाह पर जितने अधिक लोग अमल करेंगे शहर उतना अधिक साफ होगा और कचरा निष्पादन भी आसान हो जाएगा। नीतू नवगीत ने लोकगीत गाकर सभी उपस्थित साहित्यकारों और कलाकारों से निवेदन किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भाग लें। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों में विभा श्रीवास्तव, भावना शेखर, वीणा अमृत शामिल रहे और सब ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।