By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept

Lahak Digital

News for nation

  • Home
  • Lahak Patrika
  • Contact
  • Account
  • Politics
  • Literature
  • International
  • Media
Search
  • Advertise
© 2023 Lahak Digital | Designed By DGTroX Media
Sign In
0

No products in the cart.

Notification Show More
Latest News
वरिष्ठ कवि और दोहाकार डॉ सुरेन्द्र सिंह रावत द्वारा संकलित व सम्पादित सांझा काव्य संग्रह ‘काव्यान्जली 2024’ का लोकार्पण हुआ*
Literature
राकेश भारतीय की कविताएं
Literature
कमल हासन की मणिरत्नम निर्देशित फिल्म *ठग लाइफ* 5 जून को होगी रिलीज
Uncategorized
*कैदियों को कैंसर के बढ़ते खतरे से जागरूक करने के लिए तिहाड़ जेल वन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ*
Motivation - * प्रेरक *
“वीकेएस.फिल्म एकेडमी” मुम्बई ने दो चर्चित नाटकों “राजकुमारी जुलियाना” और “मेरा पति सलमान खान” का शानदार मंचन किया*
Entertainment

Lahak Digital

News for nation

0
  • Literature
  • Business
  • Politics
  • Entertainment
  • Science
  • Technology
  • International News
  • Media
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
  • Advertise
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.

10 लाख सरकारी नौकरी का हिसाब दे सरकार, कितनी नियुक्ति की : सम्राट चौधरी

10 लाख सरकारी नौकरी का हिसाब दे सरकार, कितनी नियुक्ति की : सम्राट चौधरी

नीतीश ‘ धृतराष्ट्र’ की तरह चला रहे सरकार : सम्राट

रेणु देवी ने उठाए सवाल, सीएम शिक्षक नेताओं से वार्ता करने का कर रहे वादा और विधानसभा में जवाब अलग

पटना, 12 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि कल यानी गुरुवार को विधानसभा मार्च तय है। उन्होंने कहा कि मार्च का मुद्दा स्पष्ट है। सरकार 10 लाख सरकारी नौकरी का हिसाब सरकार दे। उन्होंने कहा कि आज सरकार वर्षों से शिक्षक का काम रहे लोगों को फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य कर रही है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को 10 लाख लोगों को नौकरी देने का हिसाब सरकार को देना चाहिए। सरकार को बताना चाहिए कि कितनी नियुक्तियां की गई और कितनी प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से विधानसभा में सरकार जवाब नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा उल्टे सरकार नियोजित शिक्षकों से परीक्षा देने को कह रही है, जिन्हें 42 हजार रुपए मिल रहे उन्हे कहा जा रहा तुम 28 हजार में नौकरी करो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 लाख 70 हजार नियोजित शिक्षक हैं, जिन्हे सरकार वेतन नहीं दे रही, राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार से जवाब मांग रहे और वह नहीं देना चाह रही है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार शिक्षकों को गाली देने का काम सरकार के मंत्री कर रहे हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री बिहार के बच्चो के टैलेंट पर सवाल खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में कहीं चले जाइए बिहार के लोग पढ़ाने का काम करते नजर आएंगे। आज बिहार के अस्मिता का सवाल है। बिहार को अपमानित करने का काम बिहार के नीतीश कुमार की सरकार किया है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार भी बड़ा मुद्दा है। उन्होंने कहा कि करीब 1700 करोड़ रुपए का पुल गिर गया, लेकिन अब तक एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई और न कोई कारवाई हुई।

विधान परिषद में विपक्ष के नेता श्री चौधरी ने नीतीश सरकार को गूंगी, अंधी और बहरी सरकार बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी धृतराष्ट्र हो गए और उसी रूप से सरकार चलाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने एनडीए और यूपीए का अंतर बताते हुए कहा कि एनडीए में पांच से छह मंत्रियों का इस्तीफा आरोप लगने या चार्जशीट दायर होने पर लिए गए, लेकिन आज मामला सबके सामने है।

उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछली बार जब नीतीश कुमार एनडीए में आ रहे थे, तब कहा था कि हम ट्रिपल ‘ सी’ से समझौता नहीं कर सकते हैं। लेकिन आज वे समझौता ही नहीं कर रहे बल्कि संरक्षण दे रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आपके उप मुख्यमंत्री पर आज चार्जशीट दायर हो गया, एक तरीके से आरोप सिद्ध हो गया, लेकिन आप बोल नहीं पा रहे। उन्होंने कहा कि आज सीएम इतने लाचार और कमजोर हो जायेंगे, यह हमलोगों ने कभी नहीं सोचा था।

उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि सीएम अपने उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा ले और स्वच्छता का प्रमाण दे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरिए नहीं, डरने वालों को हारना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आपको माफ नहीं करेगी।

उन्होंने किसान सलहकारों पर लाठी चार्ज की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षक चार सालों से पैसा मांग रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज बिहार के विकास के लिए बाधक बने हैं।

इस प्रेस वार्ता में पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि एक ओर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिक्षक के मुद्दे पर शिक्षक नेताओं से मिलेंगे और दूसरी तरफ विधानसभा के एक प्रश्न के उत्तर में कहा गया है कि पंचायत से नियुक्त शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज किसान सलाहकारों के कारण प्रदेश कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और आज इन्हीं पर लाठीचार्ज कर रही है।

इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधान पार्षद डॉक्टर संजय मयूख प्रदेश महामंत्री व विधान पार्षद देवेश कुमार प्रदेश महामंत्री व विधायक डॉ संजीव चौरसिया विधान पार्षद अनिल शर्मा प्रदेश मंत्री पूनम शर्मा ,रूपनारायण मेहता, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक,प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह एवं अशोक भट्ट उपस्थित थे l

Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

//

We influence 20 million users and is the number one business and technology news network on the planet

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

[mc4wp_form id=”847″]

Follow US

©Lahak Digital | Designed By DGTroX Media

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Register Lost your password?