By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept

Lahak Digital

News for nation

  • Home
  • Lahak Patrika
  • Contact
  • Account
  • Politics
  • Literature
  • International
  • Media
Search
  • Advertise
© 2023 Lahak Digital | Designed By DGTroX Media
Sign In
0

No products in the cart.

Notification Show More
Latest News
किशोर कुमार को समर्पित संगीतमय संध्या में अमित सिन्हा ने बांधा समा
Entertainment
वरिष्ठ कवि और दोहाकार डॉ सुरेन्द्र सिंह रावत द्वारा संकलित व सम्पादित सांझा काव्य संग्रह ‘काव्यान्जली 2024’ का लोकार्पण हुआ*
Literature
राकेश भारतीय की कविताएं
Literature
कमल हासन की मणिरत्नम निर्देशित फिल्म *ठग लाइफ* 5 जून को होगी रिलीज
Uncategorized
*कैदियों को कैंसर के बढ़ते खतरे से जागरूक करने के लिए तिहाड़ जेल वन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ*
Motivation - * प्रेरक *

Lahak Digital

News for nation

0
  • Literature
  • Business
  • Politics
  • Entertainment
  • Science
  • Technology
  • International News
  • Media
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
  • Advertise
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.

राजद का 27वाँ स्थापना दिवस-केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व अन्य वरीय नेतागण

पटना 05 जुलाई, 2023
आज राष्ट्रीय जनता दल का 27वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य आयोजन पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर युवा राजद एवं छात्र राजद के कार्यकत्र्ताओं द्वारा राजद के झंडे को सलामी दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्री अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने समस्त राजद कार्यकर्ताओं को पार्टी की स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना दी। श्री लालू प्रसाद ने केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेकने का आह्वान किया। उन्होंने राजद की स्थापना की पृष्ठभूमि एवं परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैं जनता दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष था और कुछ लोग बेवजह हमें हटाकर पार्टी पर अपना अधिकार जमाना चाह रहे थे, जो कि गलत था। मैंने अपने साथियों जिसमें कई लोग आज इस मंच पर उपस्थित हैं और कई लोग हमलोगों के बीच में नहीं हैं, से विचार कर नई पार्टी गठन करने का निर्णय लिया। दिवंगत नेता रामकृष्ण हेगड़े ने पार्टी का नाम राष्ट्रीय जनता दल रखने का सुझाव दिया था। अपने स्थापना काल से राष्ट्रीय जनता दल ने हर क्षेत्रों में कृतिमान स्थापित करने का काम किया है और हर परिस्थिति में जनता का समर्थन हमें मिलता रहा है। स्थापना काल से लेकर अभी तक कई उथल-पुथल आये उसके बावजूद राजद सामाजिक न्याय के क्षेत्र में देश को महत्वपूर्ण योगदान देता आ रहा है।
अपने संबोधन में केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए लालू जी ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है, सभी सामग्रियों का दाम आसमान छू रहा है, लोग परेशान है। उन्होंने कहा कि आज देश का माहौल बिगाड़ा जा रहा है, लोगों को नफरत में धकेला जा रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान दिया था उसको खत्म किया जा रहा है। पहले गांवों में गरीबों को पुलिस और मुकदमा के नाम पर दबाया और धमकाया जाता था आज वही काम भाजपा की सरकार कर रही है। लालू जी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि हमलोगों को फुलमाला भी मिल जा रहा है लेकिन ‘‘जिस दिन तू न रहवा, जाना तारा तोहार का गत होई’’। 2024 में चुनाव होने जा रहा है। कर्नाटक तो केवल झांकी है हम नरेन्द्र मोदी को उखाड़ कर फेंक देंगे। राजद आगे रही है और भविष्य में भी हम आगे रहेंगे। 17 पार्टी के नेता पटना में जुटे थे फिर बंगलौर में जुट रहे हैं।
अपने संबोधन में लालू जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान को याद करते हुए कहा कि आज उनका जन्मदिन है। वे हमारे साथी थे। उनके जन्मदिन पर मैं श्रद्धासुमन अर्पित करता हंू। अपने संबोधन के पूर्व लालू जी ने डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह, विद्यासागर निषाद, रमई राम, मो. तस्लीमुद्दीन, मो. शहाबुद्दीन, सीताराम सिंह, भगवतिया देवी सहित पार्टी के अन्य दिवंगत नेताओं को याद करते हुए कहा कि राजद के निर्माण से लेकर उसके संघर्षों में इनसबों का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज स्थापना दिवस के अवसर पर मैं अपने इन दिवंगत नेताओं को नमन करता हूँ।
अपने संबोधन के अंत में लालू जी ने प्रदेश राजद के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि जगदा भाई अस्वस्थ रहते हुए भी पार्टी को चला रहे हैं।
लालू जी के संबोधन के बाद राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन द्वारा संकल्प दिलाया गया। उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया गया।
संकल्प
राष्ट्रीय जनता दल के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री लालू प्रसाद जी के मार्गदर्शन एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीया श्रीमती राबड़ी देवी जी की छत्रछाया में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के कुशल नेतृत्व में पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को पूर्णतः मूर्त रूप देने और विघटनकारी, फासीवादी एवं गैरलोकतांत्रिक शक्तियों को परास्त करने तथा संविधान की रक्षा करने हेतु नई उर्जा व नये उत्साह के साथ संघर्ष को और तेज करेंगे।
देश में लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवादी विचारधारा को मजबूती प्रदान करते हुए कबीर, रैदास, महात्मा फुले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा साहब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर, डाॅ. राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, चैधरी चरण सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर एवं शहीद जगदेव प्रसाद के सपनों का भारत बनाने में अपनी ऐतिहासिक भूमिका का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, श्री उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री श्याम रजक, श्री भोला यादव, महिला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. कांति सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, श्री वृषिण पटेल, श्री शिवचन्द्र राम, श्री सुरेश पासवान, श्रीमती शोभा कुशवाहा, श्रीमती मधु मंजरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, बिहार सरकार के मंत्री श्री ललित कुमार यादव, प्रो. चन्द्रशेखर, प्रो. शमीम अहमद, श्री सुरेन्द्र राम, श्री सर्वजीत पासवान, पूर्व सांसद श्री विजय कृष्ण, विधायक भाई वीरेन्द्र, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, ऋषि यादव, मो. नेहालुद्दीन, श्री रामवृक्ष सदा, श्रीमती मुन्नी रजक, श्री भूदेव चैधरी, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, एजाज अहमद, ऋषि मिश्रा, सारिका पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनिल कुमार साधु, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. अनवर आलम, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सहनी, महिला राजद अध्यक्ष श्रीमती रीतू जायसवाल, युवा राजद के अध्यक्ष श्री राजेश यादव, छात्र राजद के अध्यक्ष श्री गगन कुमार, प्रदेश महासचिव डाॅ. प्रेम कुमार गुप्ता, श्री बल्ली यादव, मदन शर्मा, मो. फैयाज आलम कमाल, प्रमोद कुमार राम, भाई अरूण कुमार, निर्भय अम्बेदकर, देवकिशुन ठाकुर, श्रीमती मुकुंद सिंह, ई. अशोक यादव, धर्मेन्द्र पटेल, डाॅ. कुमार राहुल सिंह, अरविन्द कुमार उर्फ राजेश पाल सहित हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर समारोहपूर्वक मनाया गया और पार्टी के नीति एवं सिद्धांतों को मूर्तरूप देते हुए विघटनकारी, फांसीवादी एवं गैर लोकतांत्रिक शक्तियों को परास्त करने तथा संविधान की रक्षा करने हेतु नई उर्जा एवं नये उत्साह के साथ संघर्ष को तेज करने का संकल्प लिया गया। श्री गगन ने बताया कि दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय सहित देश के अन्य राज्यों में भी समारोह आयोजित कर पार्टी का 27वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

//

We influence 20 million users and is the number one business and technology news network on the planet

Sign Up for Our Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!

[mc4wp_form id=”847″]

Follow US

©Lahak Digital | Designed By DGTroX Media

Removed from reading list

Undo
Welcome Back!

Sign in to your account

Register Lost your password?