*राजू बोहरा / नई दिल्ली*
नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार में “आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा देश भक्ति से भरपूर एक संगीतमय कार्यक्रम “वन्दे मातरम-आत्मनिर्भर भारत की ओर” का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें देश की अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियॉ शामिल हुईं और अपनी सिंगिंग प्रतिभा से बांधा समा। कार्यक्रम में हिंदी फिल्मो के मशहूर विलेन स्वर्गीय अजीत के बेटे फिल्म अभिनेता शहज़ाद ख़ान, जॉइंट कमिश्नर विजय सिंह दिल्ली पुलिस, डीसीपी आनंद कुमार मिश्रा, संजय कुमार अम्बास्ता डिप्टी डायरेक्टर डीआईपी दिल्ली सरकार, हेमाँ गुरु जी नेदरलॅंड्स, डीपी वालिया, सुनील डागर, राम मनोहर मिश्रा थाना प्रभारी सब्जी मंडी दिल्ली, तिहाड़ आईडल के सिंगर साजिद अली, ए प्लस डांस स्टूडियो, मास्टरमाइंड क्रो, सोनिया बिष्ट नेगी, योगेश यादव, नमन सहगल, गुलशन, प्रीति रावत, प्रवेश कुमार गौड़, एस सुनील, संजय अम्बस्ता, सावित्री, खुशबू, नूर हुसैन शामिल थे और सभी ने देश भक्ति गीतों को गाकर कार्यक्रम में समा बांधा। दि रिफार्म स्टूडियो के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर डांस परफॉरमेंस किया। इस मौके पर इस संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला,उपाध्यक्ष मयंक जैन, कोषाध्यक्ष पंकज चौहान, सचिव मांगेराम, जरनल सेकेट्री रचना जैन, सरिता संयुक्त सचिव, कार्यकारणी सचिव, वेद प्रकाश, संस्था के उत्तर प्रदेश के हेड मोहम्मद जीशान, विजय भदौरिया, हिमाचल के हेड धर्मेंद्र कुमार, हरियाणा के हेड वीरभान भी मौजूद थे। कार्यक्रम की एंकरिंग आईपी सिंह बावा ने की। कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर ऋषभ बैसला थे और डोरमी ग्रुप ने लाइव म्यूजिक दिया।इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” का बहुत ही नेक मकसद है। संस्था का मुख्य उद्देश्य नए बच्चों, नए टैलेंट को औऱ जेल से रिहा हुए केदियो को सिंगिंग और डांसिंग के जरिये एक प्लैटफ़ॉर्म प्रदान औऱ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी था।