– अमरनाथ
*हिमांशु तलरेजा निर्देशित वेब सीरीज़ का मुंबई में प्रीमियर, सितारों ने सराहा*
*मुंबई।* डिजिटल दौर में मनोरंजन अब बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रहा। मोबाइल और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म ने दर्शकों की पसंद बदल दी है। इसी प्रवृत्ति में मिनिएचर्स ड्रामा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी नई वेब सीरीज़ “दिल दोस्ती फाइनेंस” का प्रीमियर किया।
फोर ब्रदर्स फ़िल्म्स के बैनर तले बनी इस सीरीज़ का लेखन और निर्देशन हिमांशु राज तलरेजा ने किया है। अभिजीत बिस्वास और नीतीश मुखर्जी सह-निर्माता हैं, और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्वांटिटेटिव फाइनेंस का सहयोग इसे अलग पहचान देता है।
सीरीज़ तीन दोस्तों की ज़िंदगी और उनकी जद्दोजहद पर केंद्रित है। एक गरीबी से बाहर निकलना चाहता है, दूसरा अतीत की परछाइयों से आज़ादी चाहता है, और तीसरा अपनी अलग पहचान बनाने के सपने देखता है। दोस्ती कभी ताक़त बनती है तो कभी चुनौती।
मुख्य भूमिकाओं में चेतन शर्मा, शैलजा चतुर्वेदी और अयाज़ पाशा हैं। सहायक भूमिकाओं में ऋषिका चंदानी, कल्पना राव, स्वप्निल श्रीराव, सायली मेश्राम और सर्मिष्ठा धर कहानी को गहराई देते हैं।
मुंबई प्रीमियर में राहुल बग्गा, ऋचा मीना, कामाक्षी भट्ट और अन्य हस्तियों ने शिरकत की और इस नए प्रयोग की सराहना की।
निर्देशक तलरेजा का कहना है, “अच्छी कहानियों में सादगी और सच्चाई होनी चाहिए, लंबाई या आडंबर की नहीं।” “दिल दोस्ती फाइनेंस” इसी सोच का परिणाम है।